शनिवार शाम को गुर्जरों का गुढ़ा निवासी गट्टू बाई (55) पत्नी मोतीलाल गुर्जर की पैंथर के हमले से मौत हो गई थी। वह अपने पति के साथ खेत पर बने मकान में रहती थी। दोपहर को घास लेने पहाड़ी पर गई थी। घर नहीं लौटने पर पति ने तलाशा तो पहाड़ी पर उसका शव मिला। जिसे पैंथर ने बुरी तरह से नोंच दिया था। इसी क्षेत्र में पैंथर के हमलों में यह 5वीं मौत होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएफओ को बुलाने की मांग की। इसके बाद ही शव को गोगुंदा ले जाने को कहा। रात में वन विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचने पर रविवार को फिर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई और जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी डॉ. नरेश सोनी, डिप्टी गजेंद्र सिंह राव, तहसीलदार ओम सिंह लखावत, सायरा तहसीलदार कैलाश इंटोदिया, थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत ने समझाइश की और ग्रामीणों की मांगों से सरकार को अवगत करवाने की बात कही। जिसके बाद ग्रामीण माने और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। बडी संख्या में ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन में पहुंचने पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया गया।