हेमेन्द्र जान बचा कर भागा। उसने इसकी सूचना होस्टल संचालक हरीश राजानी को दी। राजानी ने पुलिस कंट्रोल रूम और वन विभाग को बताया। ऐसे में हिरण मगरी थाने से जाप्ता और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हॉस्टल में रह रही छात्राओं ने खुद को कमरों में बंद कर सुरक्षित किया।
इस बीच पैंथर दूसरी मंजिल से तीसरी मंजिल पर पहुंच गया। पुलिस और वन विभाग की टीम ने पैंथर को खोजते हुए हॉस्टल में मौजूद छात्राओं व स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला। पांच घंटे की मशक्कत के बाद शाम करीब पौने पांच बजे पैंथर को ट्रेंक्यूलाइज कर रेस्क्यू किया गया। डॉ.हंस कुमार जैन ने बताया कि पैंथर की उम्र 2 से 2.30 साल है।