दरअसल, उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने सोशल मीडिया पर आदमखोर पैंथर को लेकर कहा कि ‘गोगुंदा-सायरा इलाके में आदमखोर पैंथर कहीं बाप पार्टी ने हथियार के रूप में जंगल में तो नहीं छोड़ा है।’ सांसद का यह पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी किरकिरी हो रही है।
यह भी पढ़ें
Rajasthan By Election 2024: एक्टिव मोड में कांग्रेस, 7 सीटों पर उतारी नेताओं की फौज; जानें कौन-कौन है शामिल?
सांसद रोत ने किया ये पलटवार
वहीं, इसका जवाब देते हुए बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने यूट्यूब पर वीडियो जारी करते हुए कहा है कि, “मैंने इतनी गंदी राजनीति कभी नहीं देखी है। ऐसी राजनीति करते हुए शर्म आनी चाहिए।” उन्होंने कहा, गोगुंदा में आदमखोर पैंथर लगातार इंसान और पालतू जानवरों को शिकार बना रहा है। बीजेपी नेता जिम्मेदारी से दूर भागते हुए गंदी राजनीति कर रहे हैं। एक पैंथर को पार्टी का बता रहे हैं। यह भी पढ़ें
डोटासरा के ‘खास’ आदमी को भजनलाल सरकार ने बनाया ‘सरकारी वकील’, नाराज कार्यकर्ताओं ने मदन राठौड़ को लिखा पत्र
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने एक पैंथर पकड़ा जो आदमखोर नहीं था जब बाप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया कि पैंथर को पकड़ा जाए और मृतकों और घायलों को मुआवजा मिले। इसके लिए उन्होंने प्रदर्शन किया। लेकिन बीजेपी के लोगों ने 16 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करवा दिया। सांसद रोत ने आगे कहा कि मन्नालाल रावत का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। वह किसी भी चीज के लिए BAP पार्टी को जिम्मेदार ठहरा रही है। हाल ही में प्रदेश में बारिश नहीं होने पर BAP पार्टी को उन्होंने जिम्मेदार ठहराया। जब बारिश हुई तो ज्यादा बारिश के लिए BAP पार्टी को जिम्मेदार ठहराया। यानी किसी को बुखार भी आ जाए तो इसकी जिम्मेदार BAP पार्टी को ठहरा कर गंदी राजनीति कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें