उदयपुर

पैंथर आया, पैंथर आया

पहाड़ी पर पैंथर देख कोलर गांव में मची अफ रा-तफरी

उदयपुरAug 14, 2021 / 02:12 am

jagdish paraliya

पैंथर आया, पैंथर आया

सराड़ा (उदयपुर). उपखंड क्षेत्र की सुरखंड का खेड़ा ग्राम पंचायत के कोलर गांव में शुक्रवार सुबह पहाड़ी पर पैंथर नजर आने की अफ वाह से पूरे गांव में अफ रा-तफ री मच गई। पूरे गांव में यह बात आग की तरह फैल गई। ग्रामीण पैंथर से बचाव के लिए हाथों में लाठियां लेकर बैठे नजर आए। लोगों के चिल्लाने पर पैंथर पहाड़ी की चोटी पर बनी गुफा में जा दुबका। ग्रामीणों द्वारा उस गुफा के आसपास डेरा डालते हुए वन विभाग को सूचना दी लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही पैंथर गा्रमीणों को चकमा देकर पहाड़ी में जा छुपा। ग्रामीणों की सूचना पर सरपंच मांगीलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को गुफा से दूर रहने को आग्रह किया। इसके बाद ग्रामीण दूर बैठकर वन विभाग की टीम का इंतजार करते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि हर साल यहां पर पैंथर का आना जाना रहता है बार-बार विभाग को अवगत कराने के बाद भी पैंथर को पकड़ा नहीं जा रहा है जिससे ग्रामीणों में पैंथर को लेकर खौफ व्याप्त है। पैंथर ने कई बार यहां पर बकरी व अन्य पशुओं का शिकार भी किया है। करीब 2 वर्ष पूर्व पैंथर ने दो बच्चों पर भी हमला किया था। वन विभाग की टीम केसर मीणा, खेम राज पटेल ने मौके पर पहुंचकर लोगों को गुफा से दूर रहने का आह्वान किया और लोगों को जंगल मे अकेले नहीं जाने की हिदायत दी ।

Hindi News / Udaipur / पैंथर आया, पैंथर आया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.