उदयपुर

जांच के दूसरे दिन बंद रहा ऑक्सीजन प्लांट का कार्य

मिली थी अनियमितता की शिकायत

उदयपुरAug 07, 2021 / 01:54 am

surendra rao

जांच के दूसरे दिन बंद रहा ऑक्सीजन प्लांट का कार्य

कानोड़. (उदयपुर).राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन (एनआरएचएम) के निर्देशन में नगर के सामुदायिक चिकित्सालय में निर्माणाधिन ऑक्सीजन प्लांट की अनियमितता की शिकायत की जांच विभाग के अधीक्षण अभियंता बाबूलाल माली द्वारा किए जाने व आवश्यक सुधार के निर्देश के बावजूद शुक्रवार को दिन भर ऑक्सीजन प्लांट का कार्य बंद रहा। दिन भर प्लांट पर न तो विभाग का कोई कर्मचारी पहुंचा न ही ठेकेदार ने कार्य किया। जिससे ऑक्सीजन प्लांट तय समय पर शुरू होने के सरकारी दावे फेल नजर आए। नगरवासियों का कहना है कि जल्द ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया जाए जिससे आगामी तीसरी लहर की आंशका से जीता जा सके । गौरतलब है कि करीब एक माह पूर्व शुरू हुए ऑक्सीजन प्लांट भवन में एनआरएचएम अधिकारियों की अनदेखी के चलते ठेकेदार द्वारा निर्माण सामग्री सहित कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी जिसको लेकर शिकायत मिलने के बाद कांग्रेस वरिष्ठ नेता पूर्व प्रधान करण सिंह कोठारी, पालिका उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बाबेल, नेता प्रतिपक्ष व एमआरएस सदस्य दिलिप सिंह सोलंकी सहित जनप्रतिनिधियों ने भवन के हालात को देखकर अधिकारियों को सुधारने को कहा था।

Hindi News / Udaipur / जांच के दूसरे दिन बंद रहा ऑक्सीजन प्लांट का कार्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.