उदयपुर

ओणम पर्व पर सजाई फूलों की रंगोली, भगवान अयप्पा का हुआ विशेष शृंगार

– केरल समाज के लोगों ने मनाया ओणम पर्व

उदयपुरAug 22, 2021 / 05:05 pm

madhulika singh

onam

उदयपुर. शहर में केरल के निवासियों ने शनिवार को ओणम पर्व हर्षोल्लास से मनाया। इस मौके पर पर अयप्पा मंदिर में फूलोंं की रंगोली सजाई गई और भगवान अयप्पा का विशेष शृंगार किया गया। अयप्पा मंदिर के सचिव टीपी संजीव ने बताया कि अयप्पा मंदिर में ओणम पर्व पर विशेष पूजा-अर्चना कोविड गाइडलाइन के अनुसार की गई। वहीं, केरल समाज के लोगों ने घरों में विशेष पकवान बना कर खाए और एक-दूसरे को ओणम की बधाई दी। इस मौके पर समाज के लोगों द्वारा कार्यक्रम भी किया जाता है लेकिन कोविड १९ के कारण इस बार भी कोई कार्यक्रम नहीं हो पाया।
संजीव ने बताया कि ओणम के दिन राजा महाबलि प्रजा से मिलने के लिए वर्ष में एक बार आते हैं। उनके स्वागत में ही घरों के बाहर सुंदर सजावट की जाती है, फूलों की रंगोली बनाई जाती है। वहीं, घरों में विशेष व्यंजन जैसे एरीसद, अवीयल, सांभर, पच्चडी, किच्चडी, तौरण, कालन, रेशम, इन्जी, नारगी अचार और अडप्रधमन पायसम आदि बनाए जाते हैं। ये सभी व्यंजन केले के पत्तों पर सजाकर पूरे परिवार के साथ खाए जाते हैं। इस मौके पर महिलाओं द्वारा तीरूवादीराकली का नृत्य भी किया जाता है।

Hindi News / Udaipur / ओणम पर्व पर सजाई फूलों की रंगोली, भगवान अयप्पा का हुआ विशेष शृंगार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.