एसीबी में केस के परिवादी नीरज पूर्बिया ने मंगलवार को सीएम गहलोत को शिकायत पत्र देकर अभियोजन स्वीकृति की मांग रखी। परिवादी की शिकायत पर सीएम की बात सुनकर एक अन्य शिकायतकर्ता आक्रोशित हो गया। उसने आंचलिया की पैरवी करने वालों का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि आंचलिया ने लोगों की जमीनें हड़पी और जान से मारने की धमकी देता है।
यह है पूरा मामला एसीबी जयपुर में सहेलीनगर निवासी एनआरआइ नीरज पूर्बिया ने रिपोर्ट दी थी। बताया कि छोटे भाई की पत्नी लवलीना से मिली भगत करके तत्कालीन डीएसपी जितेन्द्र आंचलिया, सुखेर थाने के तत्कालीन एसआइ रोशनलाल खटीक और दो दलालों ने बड़ी हेराफेरी की। उसकी मर्यादानगर स्थित 32 हजार वर्ग फीट जमीन को उसे ही 1.12 करोड़ में खरीदने पर मजबूर कर दिया। मामले में गिरफ्तार होने पर आंचलिया सस्पेंड हो गया। वर्तमान में मामला हाइकोर्ट में विचाराधीन है, जबकि आंचलिया जमानत पर है। मामले में डीएसपी की ओर से परिवादी को धमकाने और मारपीट करने का भी आरोप है। इसी तरह का मामला एक अन्य परिवादी ने भी दर्ज कराया था। उसमें भी जमीन के मामले में ही पारिवारिक बंटवारे से इतर जबरन समझौता कराने की बात सामने आई थी।