उदयपुर

शिविर में नहीं पहुंचे अधिकारी, काम नहीं होने से बैरंग लौटे ग्रामीण

ओड़ा में लगा प्रशासन गांव की ओर शिविर, सरपंच ने उच्च अधिकारियों को कराया अवगत

उदयपुरDec 24, 2024 / 11:30 pm

Shubham Kadelkar

शिविर में बैठे सरपंच एवं खंड स्तरीय अधिकारी

झाड़ोल. पंचायत समिति क्षेत्र के ओड़ा में सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच रमिला देवी की अध्यक्षता में शिविर हुआ। लेकिन दोपहर दो बजे तक नाम मात्र के अधिकारी पहुंचे। जिसमें महत्वपूर्ण कार्य के लिए अधिकारी नहीं होने से ग्रामीणों को निराशा हाथ लगी।
सरपंच रमिला देवी ने बताया कि शिविर में ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता रेवाशंकर मेघवाल, नितेश कुमार, वार्डपंच हिम्मत दास बैरागी, आयुर्वेद चिकित्सा प्रभारी हुक्मीचंद जैन, वार्डपंच कमलेश व पूनमचंद उपस्थित रहे। खंड स्तरीय शिविर में वन विभाग, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, रसद विभाग आदि अनुपस्थित रहे। जिस कारण इस विभाग के सम्बंधित कोई कार्य नहीं होने से शिविर में आए ग्रामीण बैरंग लौट गए।
इनका कहना है…

सुशासन सप्ताह के तहत लगे शिविर में कई अधिकारी नहीं पहुंचे। जिस कारण शिविर में ग्रामीणों को निराश लौटना पड़ा। इस संबंध में उच्च अधिकारी को भी अवगत कराया है।
-रमिला देवी, सरपंच, ओड़ा

शिविर में संबंधित विभाग के कर्मचारी नहीं पहुंचे तो मैं ग्राम विकास अधिकारी से जानकारी लेता हूं।

विजयेश पंड्या, उपखंड अधिकारी, झाड़ोल

Hindi News / Udaipur / शिविर में नहीं पहुंचे अधिकारी, काम नहीं होने से बैरंग लौटे ग्रामीण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.