scriptअब कॉलेज स्टूडेंट और मैनेजमेंट के लिए ‘इम्तेहान की घड़ी’ | Now the time of 'examination' for college students and management | Patrika News
उदयपुर

अब कॉलेज स्टूडेंट और मैनेजमेंट के लिए ‘इम्तेहान की घड़ी’

– सुखाडि़या विश्वविद्यालय: परीक्षाएं आज से, डेढ़ घंटे का होगा पेपर- तैयारियां पूरी, कोरोना नियमों के पालन के साथ होगी परीक्षा
 

उदयपुरJul 30, 2021 / 08:34 am

bhuvanesh pandya

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. सुखाडि़या विवि की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू होंगी। इसे लेकर सभी कॉलेजों में तैयारियां पूरी कर ली गई है। सोशियल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। बैठक व्यवस्था एेसी की गई है कि परीक्षार्थियों के बीच पूरी दूरी रहे। सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. आरसी कुमावत ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार सरकार के निर्देश पर केवल स्नातक तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर फाइनल की परीक्षाएं हो रही है।
——
वेबसाइट पर प्रवेश पत्र
विश्वविद्यालय की कला, वाणिज्य, विज्ञान तृतीय वर्ष की परीक्षाओं को लेकर छात्रों के प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.एमएलएसयू.एसी.इन) पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों की सूची एवं सभी समय सारणियां पहले से ही वेबसाइट पर उपलब्ध है।
—–
अलग-अलग सत्रों में परीक्षा

विवि की परीक्षाएं अलग-अलग सत्रों में आयोजित होंगी। इसमें तीन सत्रों में कॉमर्स- सुबह ८ से ९.३०, कला वर्ग का १२ से १.३० और विज्ञान वर्ग के पेपर ४ से ५.३० बजे तक होंगे।
——
आज ये होंगे पेपर
वाणिज्य- नॉन कॉलेजियट स्टूडेंट्स के लिए तृतीय वर्ष मैनेजमेंट अकाउंटींग ८ से ९.३० बजे

कला- नॉन कॉलेजियट स्टूडेंट्स के लिए तृतीय वर्ष कला, १२ से १.३० बजे तक हिन्दी साहित्य द्वितीय
विज्ञान- रेगुलर व एक्स स्टूडेंट्स के लिए, तृतीय वर्ष विज्ञान एन्वायरमेंटल साइंस-थर्ड, जियोलॉजी-थर्ड
——-
– राज्य सरकार के निर्देशानुसार वार्षिक परीक्षा (स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर पुर्वाद्र्ध/उत्तराद्र्ध), डिप्लोमा पाठ्यक्रम तथा सभी सेमेस्टर (सम संख्यक व विषम संख्यक) पाठ्यक्रमों का परीक्षा समय 3 घण्टे के स्थान पर डेढ़ घण्टे का ही रखा गया।

प्रश्नपत्रों का प्रारूप 50 प्रतिशत ही हल करने का विकल्प

1. खण्ड अ – सभी प्रश्न अनिवार्य रूप से हल करने होंगे।
2. खण्ड ब – निर्देशानुसार युनिट/ईकाई पद्धति विलुप्त करते हुए 10 प्रश्नों में से कोई दो प्रश्न हल करने होंगे।
3. खण्ड स – विलोपित कर दिया गया है। सत्र 2020-21 में प्रवेश लेने वाले छात्रों की परीक्षाओं के आयोजन के लिए सभी वार्षिक परीक्षा (स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर पुर्वाद्र्ध/उत्तराद्र्ध), डिप्लोमा तथा सभी सेमेस्टर के सभी प्रश्नपत्रों के पाठ्यक्रमों में से ईकाई-ट को विलोपित कर दिया गया है।

Hindi News / Udaipur / अब कॉलेज स्टूडेंट और मैनेजमेंट के लिए ‘इम्तेहान की घड़ी’

ट्रेंडिंग वीडियो