श्राद्ध पक्ष शुरू, 10 अक्टूबर को कोई श्राद्ध नहीं, जानिए कब किस तिथि का निकलेगा श्राद्ध
मांगलिक आयोजन नहीं किए जाएं
पं. दिवाकर के अनुसार पितृ पृक्ष अशुभ काल नहीं है। ये पित्तरों को समर्पित दिन होते हैं। ऐसे में पितरों की पूजा, तर्पण, दान करने से पुण्यदायी फल मिलता है। वहीं, इस दौरान खरीदारी करने से अशुभ होता है, ऐसा नहीं है। खरीदारी की जा सकती है। लेकिन श्राद्ध पक्ष में विवाह, गृह प्रवेश, भूमि पूजन आदि बड़े-बड़े मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं और ना ही करने चाहिए।