इस बार 33 केवी लाईन पर उच्च क्षमता की लाईन का तार टूट कर गिर जाने से बिजली बंद हो गई। सुबह निगम की टीम एईएन आईएम मंसूरी के नेतृत्व में फिर से लाइन की जांच के लिए निकली और शाम 4 बजे बिजली बहाल हो गई।
READ MORE: बंगाली श्रमिक की नृशंस हत्या : पुलिस ने लिया आरोपित को हिरासत में, वारदात के कारणों को लेकर कर रही पूछताछ यूं बढ़ी परेशानी कुराबड़, जगत, जावद, बिछड़ी, साकरोदा, गुड़ली व बंबोरा जीएसएस से जुड़े गांवों में बिजली बंद रही। रात अंधेरे मे गुजारी, वहीं इनर्वटर भी जवाब दे गए। मोबाईल डिस्जार्च हो गए तो बिजली चलित कार्य भी प्रभावित रहे। इधर, मौसम की मार और बिजली बंद से परेशानी बढ़ गई। आटा चक्की, फोटो कॉपी आदि कई तरह के कार्य के लिए ग्रामीण बिजली का इंतजार करते रहे। निगम कार्यालय और कर्मचारी, अधिकारी से जानकारी
लेते रहे।
लेते रहे।
READ MORE: उदयपुर मौसम: गलन व ठिठुरन से लोग बेहाल, नहीं थम रहा बौछारों का दौर फाल्ट से हुई परेशानी
बिछड़ी-कुराबड़ 33 केवी लाइन में फाल्ट से बिजली बंद हुई, जिसे मंगलवार रात 8 बजे बहाल कर दी, लेकिन फिर से बड़ी लाईन का तार 33 केवी पर गिरने से बंद हो गई, जो फिर से बहाल की गई।
– लक्ष्मण कुमार, जेईएन, बंबोरा
बिछड़ी-कुराबड़ 33 केवी लाइन में फाल्ट से बिजली बंद हुई, जिसे मंगलवार रात 8 बजे बहाल कर दी, लेकिन फिर से बड़ी लाईन का तार 33 केवी पर गिरने से बंद हो गई, जो फिर से बहाल की गई।
– लक्ष्मण कुमार, जेईएन, बंबोरा