14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नव संवत्सर 2075 : तुलसी पूजन कर 101 तुलसी के पौधे और पताकाएं की वितरित

नववर्ष को लेकर लोगों में उत्साह, त्रिलोकी पताका वितरित

2 min read
Google source verification
nav samvatsar

उदयपुर . नव संवत्सर कार्यक्रमों के अन्तर्गत बुधवार को महाकालेश्वर मंदिर में धर्म ध्वजारोहण, तुलसी पूजन, तुलसी आरती कर ओम पताका वितरित की गई। मंदिर में तुलसी पूजन कर 101 तुलसी के पौधे भी वितरित किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि चैत्र प्रतिपदा का शुभारंभ काली मिर्च, मिश्री और नीम की कोपले से किया जाएगा। त्रिलोकी पताका वितरित किया गया। इस मौके पर नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामलाल कुमावत, उप महापौर लोकेश द्विवेदी, कृष्णकान्त कुमावत, सार्वजनिक प्रन्यास महाकालेश्वर मंदिर के तेजसिंह सरूपरिया, चन्द्रशेखर दाधीच, नाहरसिंह, पुष्कर लौहार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। बोहरा समुदाय सामाजिक समरसता पदयात्रा से पहले बैंड की प्रस्तुति देकर सांप्रदायिक सौहाद्र्रता का संदेश देगा।

आज होगी भारत माता की आरती
संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि गुरुवार को सूरजपोल चौराहे पर शाम 6.30 बजे अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के साथ मिलकर बजरंग सेना भारत माता पूजन व भारत माता की महाआरती का आयोजन करेंगे। इस अवसर पर इस्कॉन भक्त भारतमाता आरती से पहले कीर्तन की प्रस्तुति देंगे।

थाली मांथल की गूंज के बीच पहुंचेंगे ग्रामवासी

नव वर्ष स्वागत समिति की ओर से आयोजित भारतमाता महाआरती व दीपदान कार्यक्रम के निमित्त बलीचा में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। समिति सदस्य मनीष मेघवाल ने बताया कि बैठक में बलीचा, नया खेड़ा, सेठजी की कुण्डाल व देवाली क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में सभी ने नववर्ष समारोह में उत्साह से भाग लेने की सहमति जताई। बैठक में चैनराम गमेती, जितेंद्र गुर्जर, जमना गमेती, लक्ष्मण मीणा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आज होगी भारत माता की आरती
संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि गुरुवार को सूरजपोल चौराहे पर शाम 6.30 बजे अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के साथ मिलकर बजरंग सेना भारत माता पूजन व भारत माता की महाआरती का आयोजन करेंगे। इस अवसर पर इस्कॉन भक्त भारतमाता आरती से पहले कीर्तन की प्रस्तुति देंगे।

READ MORE : VIDEO: उदयपुर का नाम रोशन किया इन दो युवाओं ने, लेफ्टिनेंट बन देश की सेवा को तैयार

सेक्टर 4 स्थित पेरेंट्स प्राइड में बुधवार को नन्हे मुन्ने बच्चों ने हाथों में ओम लिखी भगवा पताकाएं थाम कर आगामी रविवार को नव वर्ष मनाने का संकल्प लिया। नववर्ष उत्सव समिति के संयोजक डॉ एमजी वाष्र्णेय ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने 1 अरब 95 करोड 58 लाख 85 हजार 112 वर्ष पूर्व चैत्र प्रतिपदा के दिन सृष्टि की रचना की थी इसलिए प्रतिपदा के दिन नव वर्ष मनाया जाता है। मुख्य अतिथि सेंट्रल एकेडमी की प्रधानाचार्य भावना भटनागर थी। पेरेंट्स प्राइड की प्रधानाचार्य शिखा सरदाना ने बालकों को नववर्ष के दिन नए कपड़े पहनने व अपने घरों पर रंगोली बना कर शाम को दीपदान करने का आग्रह किया गया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग