scriptकानोड़ नगरपाल‍िका में खत्‍म हुआ सस्‍पेंस, कांग्रेस की चंदा मीणा बनी अध्यक्ष | Nagar Nikay Chunav, Kanore Nagarpalika, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

कानोड़ नगरपाल‍िका में खत्‍म हुआ सस्‍पेंस, कांग्रेस की चंदा मीणा बनी अध्यक्ष

Kanore Nagarpalika काफी उठापटक के बाद आखिर सस्‍पेंस हुुआ खत्‍म और कांग्रेस की चंदा के हाथों में आई कमान

उदयपुरNov 26, 2019 / 02:53 pm

madhulika singh

कानोड़ नगरपाल‍िका में खत्‍म हुआ सस्‍पेंस, कांग्रेस की चंदा मीणा बनी अध्यक्ष

कानोड़ नगरपाल‍िका में खत्‍म हुआ सस्‍पेंस, कांग्रेस की चंदा मीणा बनी अध्यक्ष

कानोड़़. kanore nagarpalika कानोड़ नगर पालिका में चुनावोंं के समय से ही कुछ न कुछ ऐसे घटनाक्रम हाेेेतेे आ रहे थे ज‍िससे नगरपाल‍िका अध्‍यक्ष को लेकर सस्‍पेंस बरकरार था। मंगलवार को भी

थोड़े पॉलिटिकल ड्रामे के बाद अध्‍यक्ष का चुनाव कर ल‍िया गया। कांग्रेस की चंदा मीणा को अध्यक्ष चुन ल‍िया गया। इससे पूर्व भाजपा- कांग्रेस ने तय समय पर वोट डाले। वहींं जनता सेना ने मतदान करने से इंकार भी कर द‍िया। वे बिना मतदान के ही लौट आए। इस दौरान जनता सेना सुप्रीमो की मौजूद रहे । बाद में मतों की ग‍िनती मेें भाजपा, कांग्रेस को सात-सात वोट मिले। फ‍िर लॉटरी से चेेेेेयरमैैन तय क‍िया गया ज‍िसमेंं कांग्रेेेस की चंदा मीणा को अध्‍यक्ष चुन ल‍िया गया।
इससे पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। सुबह बाड़ाबंदी से बाहर निकलकर पार्षद मतदान करनेे पहुंचे थेेे।

Hindi News / Udaipur / कानोड़ नगरपाल‍िका में खत्‍म हुआ सस्‍पेंस, कांग्रेस की चंदा मीणा बनी अध्यक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो