उदयपुर

उदयपुर नगर निगम चुनाव के लिए पांच प्रत्याशी घोषित

उदयपुर में नया दल ठोकेगा ताल

उदयपुरOct 01, 2019 / 10:05 am

Mukesh Hingar

धन्य हो उदयपुर की नगर निगम! पंक्चर वाले का रुपया भी नहीं छोड़ा, अदालत ने दिए आदेश लौटाओ ब्याज समेत बकाया

उदयपुर. विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़े प्रवीण रतलिया ने उदयपुर बदलाव दल के नाम से नई पार्टी का गठन किया है। पार्टी नगर निगम का चुनाव 70 ही वार्डोँ में लड़ेगी और इसके लिए पांच वार्डों में प्रत्याशी भी घोषित कर दिए है। दल के संयोजक प्रवीण रतलिया ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में नई पार्टी की घोषणा करते हएु कहा कि उनकी पार्टी में जो भी उम्मीदवार होंगे वे अपने होंगे, किसी भी राजनीतिक दल को छोडक़र बागी बनने वाले को टिकट नहीं देंगे। रतलिया ने बताया कि वार्ड वासी ही प्रत्याशी का नाम सुझाएंंगे। उन्होंने वार्ड 6 से रवि नलवाया, 28 से राजसिंह राठौड़, 45 से रोहित जोशी, 46 से गोपाल शर्मा व वार्ड 63 से अनामिका भाटी को प्रत्याशी घोषित किया है। वार्ड 45 के प्रत्याशी रोहित पूर्व शहर भाजपा अध्यक्ष मांगीलाल जोशी के बेटे है।
आयुक्त से मिले
उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में हिरणमगरी सेक्टर 4 के वैशाली अपार्टमेंट रोड, जलविहार, आदर्श नगर एवं ज्योति नगर में हुए सीवरेज ढक्कनों निकल रहे पानी एवं टूटी सडक़ों से हो रही समस्याओं को लेकर निगम आयुक्त अंकित कुमार सिंह से मुलाकात की। उन्होंने जल्द समस्याओं से राहत दिलाने की मांग की।
उठाया चेतक का मुद्दा
विधानसभा चुनाव लड़े दलपत सुराणा ने चेतक सर्कल सहित शहर में गड्ढ़े खोदने और उनकी समया पर मरम्मत नहीं किए जाने रोष जताया। सुराणा ने कहा कि चेतक सर्कल पर लगाई जा रही जॉइंट टाइल्स की तरीके से भरपाई नहीं की जा रही है जो कि किसी भी रूप में गुणवत्ता की दृष्टि से ठीक नहीं है।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर नगर निगम चुनाव के लिए पांच प्रत्याशी घोषित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.