आयुक्त से मिले
उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में हिरणमगरी सेक्टर 4 के वैशाली अपार्टमेंट रोड, जलविहार, आदर्श नगर एवं ज्योति नगर में हुए सीवरेज ढक्कनों निकल रहे पानी एवं टूटी सडक़ों से हो रही समस्याओं को लेकर निगम आयुक्त अंकित कुमार सिंह से मुलाकात की। उन्होंने जल्द समस्याओं से राहत दिलाने की मांग की।
उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में हिरणमगरी सेक्टर 4 के वैशाली अपार्टमेंट रोड, जलविहार, आदर्श नगर एवं ज्योति नगर में हुए सीवरेज ढक्कनों निकल रहे पानी एवं टूटी सडक़ों से हो रही समस्याओं को लेकर निगम आयुक्त अंकित कुमार सिंह से मुलाकात की। उन्होंने जल्द समस्याओं से राहत दिलाने की मांग की।
उठाया चेतक का मुद्दा
विधानसभा चुनाव लड़े दलपत सुराणा ने चेतक सर्कल सहित शहर में गड्ढ़े खोदने और उनकी समया पर मरम्मत नहीं किए जाने रोष जताया। सुराणा ने कहा कि चेतक सर्कल पर लगाई जा रही जॉइंट टाइल्स की तरीके से भरपाई नहीं की जा रही है जो कि किसी भी रूप में गुणवत्ता की दृष्टि से ठीक नहीं है।
विधानसभा चुनाव लड़े दलपत सुराणा ने चेतक सर्कल सहित शहर में गड्ढ़े खोदने और उनकी समया पर मरम्मत नहीं किए जाने रोष जताया। सुराणा ने कहा कि चेतक सर्कल पर लगाई जा रही जॉइंट टाइल्स की तरीके से भरपाई नहीं की जा रही है जो कि किसी भी रूप में गुणवत्ता की दृष्टि से ठीक नहीं है।