पत्नी पर शक, आए दिन होते थे झगड़े
परिवादी हेमराज ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई शंभूलाल दर्जी (35) पत्नी ललिता के साथ खेमली स्टेशन पर रहता था। उसकी गांव में ही सिलाई की दुकान थी। ललिता आए दिन पति शंभूलाल से झगड़ा करती थी, जिसे वह फोन कर बार-बार उसे बताता था। ललिता सात-आठ पहले ही अपने पीहर जीरण (मध्यप्रदेश) गई थी। मंगलवार को ही वह वापस लौटी थी। आते ही उसने शंभूलाल से झगड़ा करते हुए उसकी शाम को डबोक थाने में उसकी शिकायत कर दी। बुधवार को छोटे भाई घासीराम को ललिता ने फोन कर शंभूलाल के मौत होने की जानकारी दी। वह खेमली पहुंचा तो शंभूलाल मृत पड़ा था। उसके गले व शरीर पर खरोंचे के निशान थे। भाई ने ललिता व उसके अन्य सहयोगी पर हत्या की आशंका जताते हुए थाने में हत्या Murder in Udaipur की रिपोर्ट दी।
परिवादी हेमराज ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई शंभूलाल दर्जी (35) पत्नी ललिता के साथ खेमली स्टेशन पर रहता था। उसकी गांव में ही सिलाई की दुकान थी। ललिता आए दिन पति शंभूलाल से झगड़ा करती थी, जिसे वह फोन कर बार-बार उसे बताता था। ललिता सात-आठ पहले ही अपने पीहर जीरण (मध्यप्रदेश) गई थी। मंगलवार को ही वह वापस लौटी थी। आते ही उसने शंभूलाल से झगड़ा करते हुए उसकी शाम को डबोक थाने में उसकी शिकायत कर दी। बुधवार को छोटे भाई घासीराम को ललिता ने फोन कर शंभूलाल के मौत होने की जानकारी दी। वह खेमली पहुंचा तो शंभूलाल मृत पड़ा था। उसके गले व शरीर पर खरोंचे के निशान थे। भाई ने ललिता व उसके अन्य सहयोगी पर हत्या की आशंका जताते हुए थाने में हत्या Murder in Udaipur की रिपोर्ट दी।