ऐसे में विषाक्त वस्तु का सेवन की आशंका है। मौत के सही कारण की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों कोजबरदस्ती वसूली के मामले में गिरफ्तार कर लिया था।
चंद्रयान-3 टीम में राजस्थान की बेटी नेहा भी शामिल, रोवर से मिली तस्वीरों का करेंगी अध्ययन
प्रारंभिक तौर पर हनी ट्रैप का मामला है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस ने शव एमबी चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाया। इधर, आरोपी सविना निवासी तारा उर्फ हेमा मीणा और उसके पति गेबीलाल उर्फ देवीलाल मीणा को गिरफ्तार किया। उन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को सविना क्षेत्र के व्यापारियों के साथ ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने थाने में हंगामा किया। वे आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए थे। अन्य व्यापारियों ने बताया कि 24 अगस्त की रात को मोहन लाल से मारपीट और रुपए मांगने की घटना बताई।
रिश्तेदार ने दिया लालच: प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महिला यू ट्यूबर है। उसके एक रिश्तेदार चेतन मीणा ने षड्यंत्र रचा था। उसी ने व्यापारी को फंसाने के लिए महिला को तैयार किया था। उसे आदिवासी समुदाय की परम्परा के अनुसार चढ़ोतरा करने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी महिला को दिनभर हिरणमगरी थाने में रखा और फिर शाम को सविना भेजा।
मोहनलाल ने यह लिखा लेटर में: महिला और अन्य लोगों का जिक्र करते हुए व्यापारी ने लेटर में लिखा कि ‘ये गैंग है, इसमें 3 लोग है। पहले दुकान पर आकर सामान लेते हैं और फिर 2-3 दिन बाद उधार लेने लगते हैं। इसके बाद फोन पर अश्लील बात करके रिकॉर्डिंग करते हैं। फिर डरा-धमका कर रुपयों की डिमांड करते हैं। रात को आकर जबरन गाड़ी में बैठा लिया और मारपीट की। कहा कि अगर रुपए नहीं दिए तो बदनाम कर देंगे।
चार साल की मासूम से निजी स्कूल में गलत हरकत, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
यह था मामला: 24 अगस्त की रात व्यापारी मोहनलाल लापता हुआ था। व्यापारी मोहनलाल के बेटे हरीश नागदा ने शुक्रवार को सूरजपोल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। बताया कि एक महिला और उसके पति के खिलाफ सविना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को एक लेटर भी सौंपा था, जिसमें ब्लैकमेल करने की बात लिखी थी। हरीश ने बताया कि सविना निवासी तारा मीणा और उसका पति देवीलाल ब्लैकमेल कर रुपए की मांग कर रहे थे। 24 अगस्त की रात 10.30 बजे तारा और उसका पति दुकान पर आए थे। 25 लाख रुपए की मांग करते हुए धमकी देकर मारपीट की।