गौतम पटेल/सराड़़ा़. जहां एक ओर Mukhyamantri Gram Sadak Yojna राज्य सरकारें करोड़ों-लाखों रुपए खर्च कर हर गांव मजरे को डामरीकरण सड़क से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से खर्च कर रही है । परंतु विभाग व ठेकेदारों की मिलीभगत के साथ लापरवाही घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर लोगों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । ऐसा ही उदाहरण सराडा
Sarada उपखंड क्षेत्र के सुरखंड खेड़ा पण्डेर बारीघाटी रोड का है जहां पर राज्य सरकार ने गत वर्ष लाखों रुपए खर्च कर सड़क व पुलिया का निर्माण करवाया परंतु पहली बरसात में ही उनकी लापरवाही सामने दिख रही है । उसका खामियाजा आम वाहन चालक जनता को भुगतना पड़ रहा है। सराड़ा उपखंड क्षेत्र के सुरखंड खेड़ा पंडेर बारी घाटी रोड का निर्माण गत वर्ष पुलिय के साथ निर्माण किया गया था परंतु विभाग द्वारा लापरवाही और ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने के चलते पहली बरसात में ही टूट कर बिखर गया जिससे किसानों के सैकड़ों बीघा जमीन में पानी फैल गया । लोगों ने आरोप लगाए कि ठेकेदार ने पुरानी पुल पर ही लीपापोती कर नए बजट उठा लिया उसके निर्माण में पूर्णता लापरवाही बरती गई जब कार्य चल रहा था उस टाइम भी लोगों ने इसका जोरदार विरोध किया परंतु ठेकेदार और विभाग की मिलीभगत से लोगों को सफलता नहीं मिली जिसका खामियाजा देखने को मिल रहा है।
Hindi News / Udaipur / पहली बरसात में बही लाखों रुपए की सड़क. ठेकेदारों की मिलीभगत और विभाग की लापरवाही आई सामने