
डॉ सुशील सिंह चौहान/उदयपुर. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रबन्ध मण्डल की 50वीं बैठक शुक्रवार को प्रशासनिक कार्यालय में स्थित कुलपति सचिवालय में कुलपति प्रो. उमा शंकर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें शनिवार को प्रस्तावित विवि के बारहवें दीक्षांत समारोह में सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न संकायों में विषयवार स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर योग्यता की शर्तों के अधीन स्वर्ण-पदक एवं उपाधियां प्रदान किए जाने का अनुमोदन किया। प्रबंध मंडल में आइसीएआर मनोनीत सदस्य डॉ. एके व्यास, एडीजी, डॉ. पीएल मालीवाल, कृषि वैज्ञानिक डॉ. आर. एन. चौधरी, प्रगतिशील कृषक प्रवीन सिंह, प्रगतिशील कृषि उद्यमी सुहास मनोहर, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. स्नेहलता माहेश्वरी, क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ. एस. के. शर्मा, अधिष्ठाता मात्स्यकी महाविद्यालय, डॉ. सुबोध शर्मा, प्रधान सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा की ओर से मनोनित सदस्या डॉ. ऋतु मथारू, प्रधान सचिव वित्त से मनोनित सदस्या भारती राज, विश्वविद्यालय वित्त नियंत्रक डॉ. कुमुदनी चांवरिया मौजूद थीं। बैठक का संचालन कुलसचिव सुश्री प्रियंका जोधावत ने किया तथा धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. सुबोध शर्मा ने ज्ञापित किया। बैठक में विगत अकादमिक परिषद की अनुशंषाओं का सहसहमति से अनुमोदन हुआ।
इन पर बनी सहमति
- विवि में अधिष्ठाता अथवा निदेशक के पद पर वे वरिष्ठतम प्राध्यापक भी पात्रता योग्य होंगे जो कि इन पदों पर दो वर्ष पूर्व कार्यकाल पूर्ण कर चुके होंगे।
- विश्वविद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2018 का अनुमोदन किया गया।
- विगत प्रबन्ध मण्डल की बैठक में लिए निर्णयों एवं क्रियान्वित का अनुमोदन किया गया।
Published on:
22 Dec 2018 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
