अम्बामाता थाना क्षेत्र में यूआइटी के पास दो बाइक की भिड़न्त में महुवाल पहाड़ा निवासी लोकेश (22) पुत्र अशोक परमार की मौत हो गई। वह नीमचखेड़ा देवाली में किराये से रहकर पढ़ाई और जॉब करता था। वह एक जून की रात चचेरे भाई सौरभ के साथ गांव से आया और कमरे पर पहुंच रहा था। यूआइटी के पास सामने से आई तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में लोकेश और दूसरी बाइक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान लोकेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।
दर्दनाक हादसाः कार ने बाइक को मारी टक्कर, चाचा-भतीजा सहित तीन लोगों की मौत
एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
पुत्र के मौत की खबर मिलने पर मां लक्ष्मी देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन हिम्मतनगर स्थित अस्पताल ले गए, लेकिन ईलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन पुन: रविवार को शव लेकर महुआल पहुंचे। मां-बेटे का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया। घटना को लेकर हर किसी के चेहरे पर मायूसी थी। लोकेश ग्रेजुएशन के बाद शहर में ही रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। दो भाईयों में लोकेश छोटा था।