उदयपुर

रात डेढ बजे चाकू लेकर मकान में घुसे चार नकाबपोश बदमाशों से संघर्ष करती रहीं मां-बेटी

उदयपुर जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र के डगार के रेबारियों की ढाणी में मंगलवार रात चार नकाबपोश बदमाशों ने मकान में सो रही वृद्ध मां व बेटी को चाकू दिखाकर लूट लिया।

उदयपुरDec 14, 2022 / 09:03 pm

Kamlesh Sharma

झल्लारा। उदयपुर जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र के डगार के रेबारियों की ढाणी में मंगलवार रात चार नकाबपोश बदमाशों ने मकान में सो रही वृद्ध मां व बेटी को चाकू दिखाकर लूट लिया। बदमाश कानों से सोने के टॉप्स, नाक की नथ, गले की डोंडी आदि ले भागे। जेवर छीना झपटी में वृद्धा के दोनों कान फट गए। वृद्धा को चार टांके लगे। बेटी का भी एक कान चोटिल हुआ है। दोनों मां बेटी चारों बदमाशों से करीब आधे घंटे तक संघर्ष करती रहीं। इस दौरान दोनों लहूलुहान हो गई।

पुलिस के अनुसार मणिदेवी पत्नी लक्ष्मण रेबारी निवासी रेबारियों की ढाणी ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार रात वह और पुत्री उर्मिला देवी खाना खाकर घर के बाहर बने ढालुए में सो रहे थे। इस दौरान रात करीब डेढ़ बजे चार अज्ञात नकाबपोश बदमाश चाकू लेकर घुस आए। तीन जनों ने पेंट शर्ट पहन रखी थी। एक बदमाश ने धोती पहन रखी थी।

यह भी पढ़ें

कुल्हाड़ी से हमला कर की पत्नी की हत्या, खाने को लेकर हुआ था झगड़ा

बदमाशों ने घुसते ही बेटी उर्मिला की शॉल हटाकर उसके गले से डोडी, एक कान के टॉप्स खींचने का प्रयास किया। इस पर विरोध किया और चिल्लाने लगी। धोती पहना बदमाश वृद्धा के पास गया और कानों से दोनों टॉप्स व नाक की नथ खींचकर ले गए। दोनों का वजन करीब डेढ़ तोला है। बेटी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की तथा हाथ पर चाकू मारा। बदमाशों दोनों मां बेटी के जेवर छीनकर भाग गए।

यह भी पढ़ें

दर्दनाक हादसाः कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी, दो लोगों की मौत

आधे घंटे तक चले संघर्ष में मां बेटी लहूलुहान हो गई और बेसुध होकर गिर गई। इधर सूचना मिलते ही रात को ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर मां बेटी को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झल्लारा लेकर पहुंचे। यहां डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान, डॉ गौरव चौबीसा ने दोनों के कानों पर टांके लगाकर उपचार किया।

Hindi News / Udaipur / रात डेढ बजे चाकू लेकर मकान में घुसे चार नकाबपोश बदमाशों से संघर्ष करती रहीं मां-बेटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.