घटना के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार ओड़ा गांव में स्थित हनुमानजी मंदिर के पास झाड़ियों में सुबह करीब 5 बजे ग्रामीणों ने लोकलाज के भय से फेंक गए नवजात शिशु को बरामद किया। ग्रामीणों ने सूचना सरपंच एवं उपसरपंच को दी। उसके बाद पुलिस थाना ओगणा व चिकित्सा विभाग को सूचना दी।
सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाड़ोल से चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची। जहां से नवजात को उपचार के लिए झाड़ोल सीएचसी लाया गया। उसके बाद नवजात के स्वास्थ्य की जांचकर पालना गृह में सुपुर्द किया। इधर, ओगणा थानाधिकारी अजयराज सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।