14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

Loksabha Election: अब तक 9 करोड़ रुपए से अधिक राशि जब्त

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद निर्वाचन आयोग सख्त मॉड पर काम करने में जुट गया है। उदयपुर में अब तक 9 करोड़ से अधिक रुपए की राशि जब्त की गई है।

Google source verification

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद निर्वाचन आयोग सख्त मॉड पर काम करने में जुट गया है। उदयपुर में अब तक 9 करोड़ से अधिक रुपए की राशि जब्त की गई है। राशि जब्त करने के मामले में राजस्थान तीसरे नंबर पर है। चुनाव के मद्देनजर ये राशि जब्त की जा रही है। इसको लेकर व्यय पर्यवेक्षक ने विभिन्न विभागों की टीमों को इस उपलिब्ध के लिए बधाई दी है।

इसको लेकर व्यय पर्यवेक्षक ने पुलिस, आबकारी विभाग, सीआईएसएफ, केंद्रीय कस्टम, एयरपोर्ट ऑथोरिटी, नारकोटिक्स विभाग, बैंक, वाणिज्यिक कर विभाग सहित अन्य नोडल विभागों की बैठक लेकर व्यय निगरानी की समीक्षा की। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त व्यय प्रेक्षक भारतीय रेलवे अकाउंट सर्विसेज के वरिष्ठ अधिकारी रवि रंजन कुमार ने सभी नोडल विभागो की बैठक ली।

उन्होंने चुनावी व्यय पर निगरानी को लेकर गठित प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में व्यय प्रेक्षक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि चुनाव में किसी प्रकार के धन बल से मतदाताओं को प्रभावित नहीं किया जाए। उन्होंने दूषित करने वाली गतिविधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए। एसीईओ स्मार्टसिटी कृष्णपाल सिंह चौहान ने प्रकोष्ठ की ओर से अब तक की गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। व्यय प्रेक्षक रवि रंजन कुमार शुक्रवार दोपहर सूचना केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने लोकसभा आम चुनाव को लेकर स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग सेल तथा पेड न्यूज सेल का अवलोकन किया। प्रकोष्ठ प्रभारी उपनिदेशक जनसंपर्क गौरीकान्त शर्मा ने उन्हें आदि गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़