उदयपुर

उदयपुर में अब तक मेहरबान नहीं हुए मेघ, आषाढ़ की आस पूरी होगी या सावन भरेगा झोली !

25 से शुरू होगा सावन माह, मानसून का एक माह खंड वर्षा में बीता

उदयपुरJul 19, 2021 / 06:18 pm

madhulika singh

उदयपुर. मानसून ने प्रदेश और मेवाड़ में 18 जून को दस्तक दी थी और आज 18 जुलाई को पूरा एक माह हो चुका है। इस बीच मानसून के तीन दौर खंड वर्षा में ही बीते हैं। उदयपुर में कुछ दिनों के अंतराल में हल्की से मध्यम बारिश होती रही है। वहीं, अब 22 जुलाई से मानसून का चौथा दौर सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। इधर, आषाढ़ माह समाप्ति की ओर से है। 25 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो जाएगी। अब देखना है कि आषाढ़ की आस पूरी होगी या फिर सावन बारिश की झड़ी की सौगात देगा।
उमस व गर्मी ने किया परेशान

उदयपुर में शनिवार का दिन भी उमस व गर्मी में ही बीत गया। आसमान में बादल छितराए रहे, लेकिन पूरे दिन में कहीं भी बारिश नहीं हुई। तापमान की बात करें तो तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। रात का तापमान 27 डिग्री तक पहुंच चुका है तो दिन का 35 से 36 डिग्री पर बना हुआ है। शनिवार का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री से. और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री से. दर्ज किया गया।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर में अब तक मेहरबान नहीं हुए मेघ, आषाढ़ की आस पूरी होगी या सावन भरेगा झोली !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.