उदयपुर

मानसून की मेहरबानी से झीलों की नगरी उदयपुर की बढ़ी खूबसूरती, देखिए ये ख़ास वीडियो

प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बारिश से जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं, झीलों की नगरी उदयपुर में मानसून की मेहरबानी के चलते करीब-करीब सभी झीलें छलक गई हैं।

उदयपुरSep 01, 2019 / 08:45 pm

Kamlesh Sharma

उदयपुर। प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बारिश से जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं, झीलों की नगरी उदयपुर में मानसून की मेहरबानी के चलते करीब-करीब सभी झीलें छलक गई हैं। उदयपुर शहर की पिछोला झील के बाद उदयसागर झील में पानी की लगातार आवक बनी हुई है। पिछोला झील के बाद अब उदयसागर झील में लगातार पानी की आवक के बाद उदयसागर झील के दोनों गेट आधा-आधा फिट खोल दिए गए हैं।
केचमेंट एरिया में लगातार अच्छी बारिश के बाद सीसारमा नदी और चिकलवास फीडर से आयड़ नदी में लगातार पानी की आवक जारी है और यह पानी उदयसागर झील में पहुंच रहा है।

24 फीट भराव क्षमता वाले उदयसागर में 23 फीट पानी पहुंचने के बाद लगातार जिस तरह से पानी की आवक हो रही है उसको ध्यान में रखते हुए उदयसागर झील के दोनों गेट को खोल दिया गया है। ताकि पानी का लेवल बना रहे और अगर तेज बहाव के साथ पानी ज्यादा आता है तो उदयसागर को किसी तरह का कोई नुकसान न हो। उदयसागर से जाने वाला पानी वल्लभनगर बांध में पहुंचेगा।
आपको बता दें कि गोवर्धन सागर में जिस तरह के हालात हुए थे उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने सीख लेते हुए इस बार ध्यान रखा और पहले ही झील के गेट को खोल दिया गया है। मानसून की सक्रियता के चलते अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि आगामी दिनों में भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है इसलिए समय रहते पानी को छोड़ा जा रहा है।
झीलों की नगरी उदयपुर में इस बार बादल जमकर बरसे हैं इसके कारण सभी झीलें भर गई हैं। अपनी झीलों और भव्य महलों के कारण उदयपुर राजस्थान घूमने आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद में शुमार है। पर्यटक यहां झीलों की खूबसूरती को निहारने के साथ ही उनमें बोटिंग का आनंद भी लेते हैं। अब झीलें भर जाने से उनकी खूबसूरती और भी बढ़ गई है।

Hindi News / Udaipur / मानसून की मेहरबानी से झीलों की नगरी उदयपुर की बढ़ी खूबसूरती, देखिए ये ख़ास वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.