शहर के गुलाबबाग़ में दोपहर में पेड़ पर सुस्ताते हुए बन्दर को जब श्वान ने छेड़ा तो बन्दर ने पेड़ से ही उसे मारा
उदयपुर•May 18, 2018 / 07:12 pm•
madhulika singh
बंदर को परेशान के लिए पीछेे भागता हुआ श्वान
बंदर गमले पर खड़ा होकर श्वान को डराने लगा ताकि वो भाग जाए
श्वान का साथ देने एक अन्य श्वान और आ गया और दोनों बंदर को परेशान करने लगे
इसके बाद बंदर पेड़ पर जा चढ़ा तो पीछे-पीछे श्वान भी उसके पास पहुंच गया तब गुस्से से तमतमाए बंदर ने उसे मौका देखते ही मारा
श्वान का ध्यान जैसे ही भटका, बंदर ने वैसे ही उसे एक और जड़ दिया
इसके बाद दोनों श्वान वहां से भाग गए और बंदर आराम से पेड़ पर बैठ कर सुस्ताने लगा।
Hindi News / Photo Gallery / Udaipur / जब इस बंदर के साथ श्वान ने की छेड़छाड़़ तो तमतमाए बंदर ने यूं लगाए तमाचे.. देखें तस्वीरें