मौसम विभाग जयपुर ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई थी। इसी के असर से शहर में शुक्रवार को दोपहर 2 बजे बाद आसमान में हल्के-हल्के बादल छा गए। इससे कभी धूप और कभी छांव होती रही। वहीं, 3 बजे बाद तेज हवाएं चलीं और बूंदाबांदी हुई। हालांकि ये कुछ देर के लिए ही हुआ। बाद में धूप निकल आई। वहीं, शनिवार का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से. दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री से. दर्ज किया गया।
भीषण गर्मी के महीने में छाया सर्दियों जैसा कोहरा, अगले 7 दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ALERT
आज 12 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
राज्य में पिछले कई दिनों से चल रहा आंधी-बारिश का दौर शनिवार को खत्म हो जाएगा। रविवार को पारे में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, नागौर व श्रीगंगानगर में शनिवार को आंधी-हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को भी कुछ जिलों में बूंदाबांदी हुई। बाड़मेर में 40.1 डिग्री पारा दर्ज किया गया।
राजस्थान में टूटा पिछले 11 सालों का रेकॉर्ड, पहली बार सबसे ठंडा रहा अप्रेल
अब बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 7-8 मई से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में 3 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 8-9 मई को पश्चिम राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज होने की संभावना है।