यूं रहा हां-ना का गणित
पहले सवाल का जवाब अधिकतर विद्यार्थियों ने सही बताया। दूसरे सवाल का जवाब 20 से अधिक विद्यार्थियों में से कोई नहीं बता पाया। ज्यादातर को ये ही नहीं मालूम था कि एमएलए पद होता क्या है? चौथे सवाल का उत्तर 20 में से केवल दो विद्यार्थी ही दे पाए। पांचवें सवाल का जवाब केवल एक ही विद्यार्थी दे पाया, लेकिन वह भी अधूरा। छठें सवाल का जवाब भी कोई नहीं दे पाया। सातवें और आखिरी सवाल का जवाब सभी ने सही दिया, केवल एक छात्रा को छोडक़र।
जवाब कुछ यूं मिले 1 राजस्थान में कौन से चुनाव हो रहे है ?
अधिकतर बोले, राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।
2. जिला निर्वाचन अधिकारी कौन हैं ?
ये क्या होता है, हमें नहीं पता, जानकारी नहीं है।
3. एमएलए की फुल फॉर्म क्या है?
विधायक, पर फुल फॉर्म नहीं पता।
4. विधानसभा व लोकसभा चुनाव में क्या अंतर है ?
नहीं पता, विधानसभा में जीतने वाले राज्य में बैठते हैं, लोकसभा वाले दिल्ली। दोनों चुनाव ही हैं, कोई खास अन्तर नहीं है। बस वोट डालना जरूरी है।
5. विधानसभा और लोकसभा में कितनी सीट हैं ?
जानकारी नहीं है। चुनावों में ज्यादा रुचि नहीं है, इसलिए नहीं मालूम। मेरा तो अब तक वोटिंग आईडी भी नहीं बना, मुझे नहीं पता। इनमें से एक ने कुल विधानसभा सीट का सही जवाब दिया, तो लोकसभा में कुल सीट का आंकड़ा गलत बताया।
6. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन हैं ?
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का नाम कोई नहीं बता पाया, सभी ने नाम में सिर हिलाया।
7. विधानसभा चुनाव कब होने हैं ?
अधिकतर ने इसका उत्तर सही बताया।