
,,
उमेश मेनारिया/मेनार. मेनारिया समाज के सबसे बड़े गांव मेनार में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक समाज सरोकार समाज बदलाव को लेकर आयोजित हुई। बैठक में पंच मोतबिर एव समाजजनों ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए। ओंकारेश्वर चबूतरे पर आयोजित बैठक में सर्व समिति से मुख्य रूप से मृत्युभोज नही करने का निर्णय लिया गया । बैठक में पंच मोतबिरो ने कहा की मृत्युभोज अब कोई नही करेगा वही जिस किसी परिवार में शोक होने पर वह मात्र पंरपरा निर्वहन हेतु सिर्फ शोक वाले नजदीकी परिवार तक रस्म अदायगी पूरी करने तक ही सीमित रखेगा आज के बाद किसी प्रकार के सामूहिक मृत्यु भोज का आयोजन नही होगा। फिर भी कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ समाज कड़ी कारवाई करेगा। वही इसी बैठक में अन्य सामाजिक खर्चो पर अंकुश लगाते हुए पाबंदीया लगाई गई। बैठक में पेरावनी प्रथा पूर्णतया बन्द करने का निर्णय लिया गया । अब सिर्फ मामा और ससुराल पक्ष ही पेरावनी ला या दे सकेगा । वही अन्य कार्यक्रमो में पगड़ी दस्तूर करने की पंरपरा पहले ही बन्द है लेकिन कुछ लोगो द्वारा लिफाफा उपहार स्वरूप देने की नई पंरपरा चलन में आई है जिसपर भी अब सर्व समिति से पाबंदी लगा दी गई । अब किसी भी कार्यक्रम में मेहमानों को पगड़ी के बजाय दिए जाने वाला लिफाफा नही दिया जायेगा। समाज ने अन्य ज्वलन्त मुद्दों पर भी चर्चा की वही स्थानीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
Published on:
20 Aug 2020 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
