
अनपढ़ शिवलाल ने पथरीली जमीन में उगा दिए नींबू
महेंद्र बारबर/ मावली. कुछ कर गुजरने के लिए मौका या मौसम नहीं जुनून चाहिए...इन पंक्तियों को हकीकत में चरितार्थ कर दिखाया है मावली तहसील के गुडली गांव के अनपढ़ 55 वर्षीय शिव लाल डांगी ने। डांगी ने पथरीली जमीन में नींबू की पैदावार कर सभी को चकित कर दिया है। इतना ही नहीं इन नींबू के पौधों के बीच की जमीन में भी छोटी मोटी सब्जी भी उगा कर उसकी भी पैदावार कर रहे हैं ।
शिवलाल ने 10 साल पहले अपनी पथरीली जमीन को तैयार कर उसमें जो पौधे नींबू के लगाए धीरे-धीरे बड़े पौधे होते रहे और हर साल नए पौधे और लगातेे रहेेे। वर्तमान में 4 बीघा जमीन में 400 से अधिक नींबू के पौधे लगे हुए हैं। इन पौधों को 40 से लेकर साैै रुपए प्रति पौधा खरीद कर लगाया था शिवलाल ने, कई पौधे की कलम से तैयार करके भी लगाएं जो भी अच्छे चल रहे हैं । सुबह से लेकर शाम तक अपने खेत में रह कर इन नींबू व सब्जियों की देखरेख करता रहता है । गांव के ग्राम सेवक से मिलकर समय-समय पर इन पौधों पर दवाईयों का छिड़काव भी करता है जिससे पौधों को कोई कीड़ा किट नहीं लग जाए।
300 से अधिक पौधों पर नींबू के फल लगे
वर्तमान में करीब 300 से अधिक पौधों पर नींबू के फल लगे हुए हैं। शिव लाल डांगी अनपढ़ है और छोटी उम्र से ही खेती बाड़ी का काम करने लग गया था। शिवलाल ने बताया कि नींबू को लगाने में शुरु-शुरु में कई दिक्कतें आई लेकिन धीरे-धीरे मेहनत रंग लाने लगी। कई बार हवा से नींंबू के पेड़ झुकने लगते हैं तो उनको लकड़ी का सहारा देकर रखना पड़ता है। शिवलाल ने बताया कि इन नींबू को उदयपुर की मंडी में भेजता है जिससे उसकी साल भर की करीब 1 लाख से अधिक की आमदनी होती है।
Updated on:
16 Jun 2018 09:02 am
Published on:
15 Jun 2018 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
