केवल 18 बिस्तर दीपावली पर बर्न वार्ड की तैयारियां बेहद पुख्ता होनी चाहिए, जबकि यहां हाल बिलकुल उलट नजर आए। बर्न वार्ड में फिलहाल 18 बिस्तर उपलब्ध हैं, इनमें से 11 बिस्तरों पर मरीज भर्ती हैं। ऐसे में यदि अधिक मरीज आते हैं तो कहा रखेंगे इसके लिए कोई अलग से व्यवस्था नहीं है। आम दिनों की तरह यहां स्टाफ भी सुबह – शाम तीन-तीन लोगों का है, अतिरिक्त तैयारियों के नाम पर कुछ नहीं है। यहां मौजूद एक नर्सिंगकर्मी ने बताया कि नर्सिंग प्रभारी अवकाश पर है। सुबह शाम जैसे सामान्य ड्यूटी लगाई जाती है, वह लगाई हुई है।
READ MORE : देखो झूम के आया दीपोत्सव : शहरवासी जमकर कर रहे हैं खुशियों की खरीदारियां, बाजार दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार…देंखे तस्वीरों में
टीम को सचेत कर दिया है, कही किसी भी समस्या के लिए तत्काल व्यवस्था हो जाएगी। बर्न वार्ड की व्यवस्थाओं को और बेहतर कर दिया जाएगा।
टीम को सचेत कर दिया है, कही किसी भी समस्या के लिए तत्काल व्यवस्था हो जाएगी। बर्न वार्ड की व्यवस्थाओं को और बेहतर कर दिया जाएगा।
डॉ लाखन पोसवाल, अधीक्षक महाराणा भूपाल हॉस्पिटल