उदयपुर

एम बी हॉस्पिटल के हाल : ड्यूटी पर जाने से पहले खुद के लिए रेजिडेंट्स करते हें पानी का जुगाड़

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरOct 28, 2018 / 07:34 pm

Krishna

पहले पानी का बंदोबस्त, फिर ड्यूटी…रेजिडेंट्स चिकित्सकों के हाल

भुवनेश पंड्या/उदयपुर. चेतक सर्किल के करीब दिलशाद भवन में करीब 140 रेजिडेंट्स चिकित्सक रहते हैं, जहां वे पानी की भारी किल्लत से परेशान हैं। हॉस्पिटल में ड्यूटी पर जाने से पहले रेजिडेंट्स पानी के जुगाड़ में लगे रहते हैं। हालात यह हैं कि एक रेजिडेंट्स को इन दिनों दो बाल्टी पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। कई बार चिकित्सकों ने इसे लेकर प्राचार्य और प्रभारी को अवगत करवाया है, लेकिन कोई इसकी सुध लेने के लिए तैयार नहीं है।दिलशाद भवन में टंकी में बोरवेल से पानी चढ़ाया जाता है। साथ ही नगर निगम से भी पानी की व्यवस्था के लिए नल कनेक्शन करवाया गया था। छह माह से कोई व्यक्ति नहीं है, जो टंकी में पानी चढ़ा सके। साथ ही यहां कोई सुरक्षाकर्मी भी नहीं है, जबकि ठेकेदार को सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है। पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं होने से रेजिडेंट्स खासे परेशान होते हैं। कई बार तो नीचे दुकानों से पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है।बताया गया कि बोरवेल का अधिकांश पानी समीप निर्माणाधीन भवन में जा रहा है। ऐसे में रेजिडेंट्स को जल संकट से जूझना पड़ रहा है। टंकी में पानी चढ़ाने वाला नहीं होने के कारण रेजिडेंट्स को ही खड़े रहकर पानी भरने का इंतजार करना पड़ता है, लेकिन घंटों मोटर चलाने के बावजूद टंकी में पानी नहीं भरता है।
 

 

READ MORE : मच्छरों के डंक से सहमा चिकित्सा विभाग…डेंगू के 33 केस आए सामने

 

 

जल्द ही पानी की पुख्ता व्यवस्था नहीं होती तो सभी रेजिडेंट्स आन्दोलन करेंगे। पानी को लेकर इन दिनों खूब परेशानी हो रही है। प्राचार्य से लेकर चीफ वार्डन को भी इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन सुधार नहीं हो रहा।
डॉ राजवीरसिंह, रेजिडेंटस एसोसिएशन उदयपुर

मुझे आज ही जानकारी मिली है। जल्द ही समाधान के लिए आज कुछ अधिकारियों व कार्मिकों से बात की है।

डॉ नरेन्द्र कर्दम, चीफ वार्डन

Hindi News / Udaipur / एम बी हॉस्पिटल के हाल : ड्यूटी पर जाने से पहले खुद के लिए रेजिडेंट्स करते हें पानी का जुगाड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.