उदयपुर

उदयपुर में कोरोना मंगल, रिकॉर्ड शून्य लेकिन रहे सतर्क

उदयपुर में कोरोना मंगल, रिकॉर्ड शून्य लेकिन रहे सतर्क

उदयपुरAug 18, 2021 / 10:08 am

Mohammed illiyas

जिले में शुक्रवार

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
कोरोना महामारी में शून्य का मंगल भी बरकरार रहा है। मंगलवार को भी आई रिपोर्ट में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं आया। खबर भले ही राहत भरी है लेकिन लेकसिटी पर्यटकों से गुलजार है और ऐसे में सावचेती के साथ मास्क व सोशल डिस्टेसिंग की कोराना का तोड़ रहे है। प्रशासन व चिकित्सक लोगों को बार-बार कोरोना गाइड की पालना की अपील कर रहा है ताकि दूसरी लहर जैसे हालत फिर से शहर में न बन पाए।
कोरोना संक्रमित मरीजों की आशंका में कुल 1851 सेम्पल नमूने जांच के लिए लैब में भेजे गए थे। इनमें से एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं आया। अब तक आए आंकड़ों के हिसाब से जिले में 56375 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए। इनमें से 55591 मरीज ठीक होकर घर गए। अभी 27 मरीज होम आइसोलेशन में है तो 30 मरीज एक्टिव है। इसके अलावा अब तक जिले में 754 मरीजों की डेथ हो चुकी है।

सतर्कता बरते, नहीं तो फिर हो कोरोना हावी
चिकित्सकों का कहना है कि अभी लेकसिटी में पर्यटकों की बूम है। रमणिक स्थलों के साथ ही पूरे शहरभर में पर्यटक घूम रहे है। वाहनों के अलावा रेस्टोरेंट, होटल, बाजार में उनकी रेलमपेल दिख रही है। तीज त्योहार के चलते स्थानीय लोगों की भी भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। अकारण ही लोग भीड़भाड़ में आ-जा रहे है। देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के आने से कभी भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। प्रशासन व चिकित्सकों ने ऐसे हालत में सभी से सावचेती की अपील की है। उन्होंने होटल व रेस्टोरेंट वालों के अलावा भी पर्यटक स्थलों पर भी सावचेती के बोर्ड लगाए है।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर में कोरोना मंगल, रिकॉर्ड शून्य लेकिन रहे सतर्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.