23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के मानसी वाकल बांध का दिखने लगा ‘पेंदा

प्रतिदिन उदयपुर को सप्लाई हो रहा है पानी

less than 1 minute read
Google source verification
udaipur

उदयपुर के मानसी वाकल बांध का दिखने लगा 'पेंदा

उदयपुर/ झाड़ोल. पिछले मानसून में अपेक्षा से कम हुई बरसात अब नई चिंताएं खड़ी कर रही है। मानसी वाकल बांध में कम रही पानी की आवक से उदयपुर को हो रही सप्लाई पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। उपखण्ड क्षैत्र के गोराणा गांव स्थित 581 मीटर भराव क्षमता वाले इस बांध में बुधवार को 569.20 मीटर बचा हुआ शेष पानी दर्ज किया गया। भीषण गर्मी एवं पानी की जरूरतों के बीच उदयपुर को होने वाली प्रतिदिन की सप्लाई प्रभावित हो सकती है। हालांकि, कृषि विभाग व जलदाय विभाग के अधिकारियों की मानें तो जून तक नियमित पानी की सप्लाई में किसी तरह की तकलीफ नहीं होगी।

कुल भराव क्षमता- 581.०० मीटर
उपलब्ध पानी- 569.20 मीटर
कुल भराव क्षमता (एमसीएफटी में)- 869.950
उपलब्ध पानी (एमसीएफटी में) - 132.768

प्रतिदिन 25 एमएलडी पानी
मानसी वाकल बांध से प्रतिदिन 25 एमएलडी पानी का दोहन हो रहा है। इसमें 21 एमएलडी उदयपुर शहर के पीने के लिए, 4 एमएलडी हिन्दुस्तान जिंक एवं करीब 1.5 एमएलडी पानी मानसी वाकल बांध क्षेत्र के 22 गांवों में पेयजल के लिए सप्लाई हो रहा है।