वृक्ष से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
उदयपुर/ सराड़ा. थाना क्षेत्र के पाल निंबोद गांव स्थित एक वृक्ष से लटके युवक का शव बुधवार को पुलिस ने बरामद किया। स्थानीय सरपंच प्रभुलाल मीणा की सूचना पर थानाधिकारी रतनसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। शव के समीप से बरामद एक बैग में रखे आधार कार्ड, लड़की का फोटो व एक डायरी से युवक की शिनाख्त रेटा फला (गोजिया गांव) थाना टीडी निवासी प्रकाश मीणा के तौर पर हुई। इधर, पुलिस स्तर पर दी गई सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया। गांव के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में हुई बैठक के बाद परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। परिजनों की मांग पर पुलिस ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इससे पहले विवाद को देखते हुए थानाधिकारी सिंह के अलावा जावर माइंस भरत योगी, टीडी थानाधिकारी, सेमारी थानाधिकारी सहित चार थानों की पुलिस जाब्ता भी मौके पर तैनात रहा। गोजिया ग्राम पंचायत सरपंच, निंबोदा सरपंच मीणा एवं अन्य की उपस्थिति में पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। इधर, युवक के पिता लक्ष्मण मीणा ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
चर्चा में रहे कारण
परिजनों के अनुसार मृतक प्रकाश मीणा की एक वर्ष पूर्व पाल निंबोदा निवासी एक युवती से सगाई की बात हुई थी। लेकिन, गोत्र एक होने के कारण उनकी सगाई नहीं हो सकी। गत 27 अप्रेल को युवती की दूसरी जगह शादी हो गई। युवक के वृक्ष से लटकने की घटना भी युवती के नजदीकी क्षेत्र में होने से विषय चर्चा में बना रहा।