scriptहिंदी वर्सेस अंग्रेजी मीडियम, विद्यार्थियों का भविष्य अधरझूल में | Mahatma Gandhi English Medium School In Udaipur, Hindi Medium Students | Patrika News
उदयपुर

हिंदी वर्सेस अंग्रेजी मीडियम, विद्यार्थियों का भविष्य अधरझूल में

Mahatma Gandhi English Medium School अंग्रेजी के साथ हिन्दी मीडियम स्कूल चलाने की भी मांग, पहाड़ा स्कूल को लेकर पूर्व सांसद मीणा से मिला प्रतिनिधिमंडल

उदयपुरJul 21, 2022 / 11:41 pm

madhulika singh

pahada_school.jpg
Mahatma Gandhi English Medium School सरकारी स्कूलों को हिंदी से अंग्रेजी मीडियम में तब्दील करने के पीछे सरकार की मंशा भले ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की हो लेकिन अंग्रेजी मीडियम के चक्कर में हिंदी मीडियम के बच्चों का भविष्य अधरझूल में है। उदयपुर जिले में अंग्रेजी से हिंदी में तब्दील होने के बाद कई तरह की समस्याएं सामने आने लगी हैं तो विरोध के स्वर भी उभरने लगे हैं। उदयपुर शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़ा, गिर्वा को दो पारी में अंग्रेजी व हिन्दी दोनों मीडियम में संचालित करने की मांग की गई है।इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर स्कूल को अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने का प्रस्ताव मांगा था जिस पर स्कूल में एसडीएमसी की बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय किया गया था कि छात्र हित को देखते हुए विद्यालय को यथा स्थिति में हिन्दी मीडियम में ही रहने दिया जाए।
फिर कहां जाएं हिंदी मीडियम के छात्र

विद्यालय में लगभग 450 विद्यार्थी हैं। अंग्रेजी माध्यम बनने से मात्र नए बच्चे अंग्रेजी माध्यम के 119 विद्यार्थी आए हैं जबकि अन्य विद्यालय की दूरी ज्यादा होने के कारण 105 बच्चों ने अपनी सहमति दी। अभी भी 225 विद्यार्थी ऐसे हैं जिनका भविष्य अंग्रेजी माध्यम होने से अंधकार में है। जबकि पार्षद व एस.डी.एम.सी के सभी सदस्यों ने स्पष्ट तौर पर प्रस्ताव दिया था कि यदि अंग्रेजी माध्यम करें तो हिन्दी माध्यम को किसी भी स्थिति में चलाया जाए । इस विद्यालय के 5 किलोमीटर की परिधि में कोई विद्यालय नहीं है जिससे हिन्दी माध्यम के छात्र पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे।
शिक्षकों के इंतजार में विद्यार्थी

इधर, पारसोला कस्बे के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय को महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत किया गया। यहां पहली से आठवीं तक अंग्रेजी माध्यम तो नवीं से 11वीं तक हिंदी माध्यम में प्रवेश दिया गया। पहली से आठवीं तक 236 तो नवीं से 11वीं तक 90 विद्यार्थियों का नामांकन हो गया। इसके बाद इस स्कूल में न तो शिक्षकों की नियुक्ति की गई और न ही पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई गई है। नव क्रमोन्नत विद्यालय में 23 पद स्वीकृत किया है लेकिन अभी सिर्फ एक वरिष्ठ अध्यापक को ही लगाया है। बाकी आठ शिक्षक हिंदी माध्यम के है । एक भी व्यख्याता और प्रधानाचार्य नहीं है।

Hindi News / Udaipur / हिंदी वर्सेस अंग्रेजी मीडियम, विद्यार्थियों का भविष्य अधरझूल में

ट्रेंडिंग वीडियो