350 साल पुराना मंदिर, ये है मान्यता महालक्ष्मी मंदिर का इतिहास 350 वर्ष पुराना है। महाराणा जगत सिंह के शासन काल में यह मंदिर बना है। महालक्ष्मी मंदिर निर्माण का मुख्य उद्देश्य राज्य में प्रजा के वैभव और विस्तार के उद्देश्य से किया गया था। यहां स्थापित माताजी की मूर्ति भी विशेष है, इसमें हाथी सूंड द्वारा जल कलश से लक्ष्मीजी के अभिषेक करते हुए दिख रहा है। मेवाड़ में श्राद्धपक्ष की अष्टमी पर प्राचीनकाल से ही गज सवार लक्ष्मी की पूजा होती है एवं महिलाएं अष्टमी का व्रत व अनुष्ठान करती हैं।