उदयपुर

आलीशन होटल, करोड़ों की जमीनें, कई किलो सोना-चांदी, महंगी कारें, पांच बैंकों में खाते… कौन है ये करोड़पति जिसकी दिवाली मनेगी जेल में…

Udaipur News: इसके अलावा एक आलीशान होटल और कई जगहों पर खेती की एवं पक्की जमीन के दस्तावेज भी मिले हैं।

उदयपुरOct 30, 2024 / 01:05 pm

JAYANT SHARMA

Rajasthan News: आय से अधिक संपत्ति के मामले में उदयपुर के रसद अधिकारी जयमल राठौड़ की जमानत अर्जी को उदयपुर की एडीजे.3 कोर्ट ने खारिज कर दिया है। जज प्रवीण कुमार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जमानत अर्जी को अस्वीकार कर दिया। राठौड़ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी हैं और उनके खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा जांच जारी है।
एसीबी ने राठौड़ के घर, दफ्तर और होटल पर छापेमारी की। जहां से उन्हें 2 किलो सोना, 14 किलो चांदी, महंगी शराब की बोतलें, 3 लाख रुपये नकद, लेपर्ड के नाखून, हिरण के सींग और संपत्ति के कई दस्तावेज मिले। जांच में उनके और उनके परिवार के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है। इसके अलावा एक आलीशान होटल और कई जगहों पर खेती की एवं पक्की जमीन के दस्तावेज भी मिले हैं।
राठौड़ के बड़े बेटे हनुत सिंह के नाम 95 हजार की अपाचे बाइक, 13.50 लाख की महिंद्रा एक्सयूवी कार और 20 लाख की किआ सेल्टॉस है। छोटे बेटे हर्षवर्धन के पास एक एक्टिवा स्कूटी मिली है। हालांकि, राठौड़ के आईसीआईसीआई बैंक खाते में केवल 4961 रुपये पाए गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, राठौड़ ने वर्ष 2015 में अपनी पत्नी के नाम पर 29.49 लाख रुपये में दो जमीनें खरीदीं और उन्हें 2018 में 49.52 लाख रुपये में बेचकर 21.02 लाख रुपये की कमाई की। इसके अतिरिक्त. भीलवाड़ा में उन्होंने चार पुश्तैनी जमीनें बेचकर 46.79 लाख रुपये कमाए।
इस मामले में राठौड़ के नाम सिर्फ पांच बैंकों में खाते हैं, जिनमें कुल 2.95 लाख रुपये जमा हैं। जमानत अर्जी खारिज होने के बाद अब यह देखना होगा कि एसीबी की जांच में और क्या तथ्य सामने आते हैं और राठौड़ की संपत्तियों की असलियत क्या है। राठौड़ के खिलाफ एक शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की गई थी।

Hindi News / Udaipur / आलीशन होटल, करोड़ों की जमीनें, कई किलो सोना-चांदी, महंगी कारें, पांच बैंकों में खाते… कौन है ये करोड़पति जिसकी दिवाली मनेगी जेल में…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.