राजतालाब पुलिस ने बताया कि पीड़ित के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि 2 साल पहले दोनों दलाल आए और बेटे की शादी कराने की बात करने लगे। कुछ दिन बाद आगरा की लड़की बताई साथ ही पीड़ित के परिवार को लेकर गए। वहां लड़की पसंद आने पर लड़की वाले बांसवाड़ा आ गए और 5 लाख रुपए लेने के बाद अग्रेसन वाटिका में सुमन के साथ शादी करा दी।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में वन विभाग का बड़ा एक्शन, जंगली सुअर का मांस पकाते 4 गिरफ्तार; खाल सहित कच्चा मांस जब्त
पीड़ित परिवार ने बहु को अंगूठी, चूड़ी, नाक, कान के साथ सोने का हार व स्वर्ण आभूषण दिए। शादी के कुछ दिन बाद बहू मायके चली गई। वहां से वापस आई तो घर वालों को प्रताड़ित करने लगी। अलग-अलग काम के नाम से एक लाख रुपए ले लिए। कुछ दिन बाद चली गई। इसके बाद वापस नहीं आई। बेटा लेने गया तो कह दिया कि दलालों ने आपके घर 2 माह रहने का सौदा किया था। इसलिए अब लेने मत आना, नहीं तो बलात्कार और दहेज प्रताड़ना के केस में अंदर करा देंगे। गौरतलब है कि पीड़ित परिवार ने शादी का खर्च भी स्वयं ही बांसवाड़ा में उठाया था। इसमें लाखों रुपए खर्च हुए थे।