मेनार . लॉकडाउन -4 के तहत जिलेभर में कई तरह की छूट दी गई। छूट मिलते ही करीब दो महीने बाद कस्बोंं से लेकर ग्रामीण इलाक़ोंं में हार्डवेयर, सीमेंट व स्टेशनरी समेत कुछ अन्य दुकानें खुलीं। दुकानेंं खुलने के बाद फिर से रौनक देखने को मिली। हालांकि मेनार कर्फ्यू ग्रस्त इलाक़ोंं के अलावा भी दुकानेंं नहींं खुली। लेकिन लम्बे समय बाद उदयपुर चिताैैड़ नेशनल हाइवे , भींडर फतहनगर मार्गोंं पर लम्बे समय बाद फिर से रौनक देखने को मिली। हाइवे से बहुत दिन बाद सैैंकडोंं वाहन गुजरते दिखाई दिए। इधर चौराहो पर दुकानदार ग्राहकों का इन्तजार करते देखे गए । छूट के बावजूद देखा गया की बहुत दिनों के बाद दुकानें खोलने की अनुमति मिली है मगर अभी ग्राहक दुकान पर दिख नहीं रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि धीरे धीरे लोगों को जानकारी होगी लोग दुकान पर आएंगे। दुकानदार लोगों से भी नियमों का अनुपालन करने की अपील करते हैं। व्यापारियों में दुकानें खुलने की अनुमति से खुशी तो हो रही है मगर कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति सतर्कता जरूरी है। हम लोगों की दुकानें खुल रही है मगर हम ग्राहकों से शारीरिक दूरी का अनुपालन करा रहे हैं। सभी को इसके प्रति सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है। लोगों को इसे गंभीरता से लेना होगा।
Hindi News / Udaipur / लॉकडाउन 4 : छूूट के बावजूद ग्रामीण इलाक़ोंं में पसरा सन्नाटा , उदयपुर -चिताैैड़ हाइवे पर लौटी रौनक