झील संरक्षण की ली शपथ गोकुलपुरा स्थित श्रीराम स्कूल के छात्रों ने झीलों के संरक्षण व अतिक्रमण मुक्त करने संबंधी पोस्टर बनाए। पोस्टर को हाथों में लेकर झील संरक्षण की शपथ ली। इस दौरान विद्यालय के व्यवस्थापक मनोहर चौधरी, मैनेजिंग डायरेक्टर संजय चौधरी, प्रिंसिपल दीपिका गंगल, निकिता महेश्वरी, ओम प्रकाश चौधरी, दलेल सिंह झाला आदि अध्यापक मौजूद थे।