– लेकसिटी कैमरा क्लब का कार्यक्रम
उदयपुर•Jan 09, 2019 / 12:56 pm•
Sikander Veer Pareek
राकेश शर्मा राजदीप/उदयपुर . ‘तकनीक के बढ़ते प्रसार के इस दौर में आज तकरीबन हर एक की जेब में मोबाइल कैमरा मौजूद है, जिनसे वे फोटोग्राफी के नित नए प्रयोग की बानगी सोशल मीडिया पर दिखा रहे हैं। लेकिन, उस कला और सौंदर्य के पीछे इनका कितना योगदान रहा यह बात महत्वपूर्ण है।’ यह बात मंगलवार को शहर के स्वतंत्र छायाकार मोहम्मद फुरकान खान ने कही। वे लेकसिटी कैमरा क्लब की ओर से सेक्टर-4 स्थित ठालागिरी वर्क स्टेशन पर नए साल के स्नेह मिलन के उपलक्ष्य में आयोजित फोटोग्राफी कार्यशाला में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छायांकन कला असल में किसी भी वस्तु को छाया और प्रकाश के माध्यम से देखने और प्रस्तुत करने का सशक्त माध्यम है। जिसे सीखने के लिए इच्छा शक्ति, लगन, धैर्य और सतत अभ्यास के अलावा अच्छे गुरु के मार्गदर्शन की जरूरत भी होती है। इसके अलावा तकनीके के बेहतर इस्तेमाल के लिए एक अच्छे फोटोग्राफर को लाइट की टाइमिंग, सब्जेक्ट सलेक्शन, एंगल, कम्पोजिशन की समझ आवश्यक होती है।
READ MORE : VIDEO : लव जिहाद पर कटारिया के बिगड़े बोल, यह तमाशा क्या है, हमारी बेटियां पंक्चर वालों के साथ भाग रही है…
वर्कशॉप के दौरान उन्होंने लैंडस्केप शूटिंग आर्ट से लेकर मांडू-लद्धाख यात्रा वृत्तांत को बेहतरीन चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। वहीं, मोनालिसा कैमरा क्लब की सदस्याओं संग डिजीटल डॉक्यूमेंटेशन और फोटोग्राफी बुक की जानकारियां भी साझा की।
Hindi News / Videos / Udaipur / VIDEO : फोटोग्राफी वर्कशॉप में बताई डिजिटल डॉक्यूमेंटेशन और फोटोग्राफी टेक्नीक, देखें वीडियो…