यह कहानी है धनकावाड़ा हाल सविना निवासी कानजी उर्फ कन्हैयालाल ढोली, उनकी पत्नी और दोनों किडनी फेल होने से तिलतिल कर जी रहे बेटे कैलाश ढोली (23) की। पीडि़त परिवार की मदद के लिए राजस्थान पत्रिका भी ऐसे सक्षम लोगों से सहायता की उम्मीद करता है, जो स्वेच्छा से ऐसे पीडि़त परिवार की मदद करना चाहते हैं।
छह माह पहले खिसकी जमीन
आंखों से रह-रहकर बहते आंसुओं का पोंछते हुए सविना निवासी कानजी का कहना है कि छह माह पहले बेटे की दोनों किडनी फेल होने का जानकारी सुनकर उनके पैरों से जमीन खिसक गई। उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है और कई बार तो वह रोते-रोते बेहोश हो जाती है। मजदूरी के रुपयों से बेटे को जैसे-तैसे अभी तो अहमदाबाद ले जाते हैं। एक बार आने-जाने के किराये का करीब 2 हजार और एक बार डायलिसिस पर 4 हजार रुपए खर्च हो जाते हैं। मुसीबत यह है कि अहमदाबाद के चिकित्सकों ने कानजी के बेटे को उपचार का खर्च करीब 7 लाख रुपए बताया है। अब तक उसे दूसरे माध्यम से करीब 25 हजार रुपए की ही आर्थिक सहायता मिली है। बता दें कि कानजी शादी समारोह में ढोल बजाकर परिवार का गुजारा करते रहे हैं।
आंखों से रह-रहकर बहते आंसुओं का पोंछते हुए सविना निवासी कानजी का कहना है कि छह माह पहले बेटे की दोनों किडनी फेल होने का जानकारी सुनकर उनके पैरों से जमीन खिसक गई। उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है और कई बार तो वह रोते-रोते बेहोश हो जाती है। मजदूरी के रुपयों से बेटे को जैसे-तैसे अभी तो अहमदाबाद ले जाते हैं। एक बार आने-जाने के किराये का करीब 2 हजार और एक बार डायलिसिस पर 4 हजार रुपए खर्च हो जाते हैं। मुसीबत यह है कि अहमदाबाद के चिकित्सकों ने कानजी के बेटे को उपचार का खर्च करीब 7 लाख रुपए बताया है। अब तक उसे दूसरे माध्यम से करीब 25 हजार रुपए की ही आर्थिक सहायता मिली है। बता दें कि कानजी शादी समारोह में ढोल बजाकर परिवार का गुजारा करते रहे हैं।
सहायता के लिए करें हमसे संपर्क
पीडि़त परिवार को सहारा देने के लिए आप भी आर्थिक सहयोग कर पुण्य कार्य में भागी बन सकते हैं। आपकी छोटी-छोटी मदद से पीडि़त कैलाश की जिंदगी बच सकती है। सहायता के लिए मोबाइल नंबर 9001213575 पर संपर्क कर सकते हैं।
पीडि़त परिवार को सहारा देने के लिए आप भी आर्थिक सहयोग कर पुण्य कार्य में भागी बन सकते हैं। आपकी छोटी-छोटी मदद से पीडि़त कैलाश की जिंदगी बच सकती है। सहायता के लिए मोबाइल नंबर 9001213575 पर संपर्क कर सकते हैं।