उदयपुर

उदयपुर को खेलो इण्डिया जूडो एकेडमी की सौगात, अब खिलाड़ी लेंगे बेहतर प्रशिक्षण

उदयपुर जिले के जूडो खिलाडि़यों के लिए बड़ी खुश खबर है। उन्हे अब जूडो सीखने के लिए कहीं दूर नहीं भटकना पड़ेगा। क्योंकि उदयपुर जिले को इंडिया जूडो एकेडमी आवंटित की गई है।

उदयपुरAug 23, 2023 / 09:58 pm

Madhusudan Sharma

उदयपुर को खेलो इण्डिया जूडो एकेडमी की सौगात, अब खिलाड़ी लेंगे बेहतर प्रशिक्षण

उदयपुर. उदयपुर जिले के जूडो खिलाडि़यों के लिए बड़ी खुश खबर है। उन्हे अब जूडो सीखने के लिए कहीं दूर नहीं भटकना पड़ेगा। क्योंकि उदयपुर जिले को इंडिया जूडो एकेडमी आवंटित की गई है। इस एकेडमी के खुलने से खिलाड़ी खेल के गुर सीख अब बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। यही नहीं इस एकेडमी के लिए राज्य क्रीड़ा परिषद ने हिमांशु राजोरा को कोच नियुक्त किया है। वहीं सहायक कोच के रूप में चाहत जैन को लगाया है। गौरतलब है कि 40 नेशनल जूड़ो पदक विजेता पहले से तैयारी कर रहे हैं। वहीं 70 खिलाड़ी ऐसे हैं जो लगातार जूडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे में बच्चों की संख्या को ध्यान में रखते हुए ये एकेडमी खोली गई है। कोच हिमांशु राजोरा ने बताया कि राजस्थान राज्य में शुरू हुई केन्द्रीय सरकारी योजना के तहत 33 झीलों वाले क्षेत्रों में 33 इंडिया अकादमी का उद्घाटन सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया। इस अवसर पर राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना, राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया भी मौजूद रही। उदयपुर जिले को इंडिया जूडो एकेडमी आवंटित की गई। इस अकादमी के संचालन के लिए एनआईएस जूडो कोच चाहत जैन को नियुक्ति प्रदान की है। जैन के प्रशिक्षण में कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर पदक जीत चुके हैं। इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी सुनीता भण्डारी एवं अन्य सभी प्रशिक्षकों ने कोच चाहत जैन को शुभकामनाएं दी।

राजस्थान में केवल एक जूडो अकादमी

प्रभारी खेल अधिकारी ललित सिंह झाला ने बताया की राजस्थान में केवल एक जूडो अकादमी आवंटित की गई जिसकी सौगात उदयपुर जिले को मिली। इस अकादमी का संचालन महाराणा प्रताप खेलगांव जूडो हाॅल में किया जाएगा।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर को खेलो इण्डिया जूडो एकेडमी की सौगात, अब खिलाड़ी लेंगे बेहतर प्रशिक्षण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.