16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी फिजाएं, महाकाल का जलाभिषेक कर खुशहाली व अच्छी बारिश की कामना

कावडिय़े अपनी कावड़ों में गंगू कुंड का जल लेकर महाकाल मंदिर पहुंचे एवं महादेव का जलाभिषेक किया

less than 1 minute read
Google source verification
kavad yatra

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी फिजाएं, महाकाल का जलाभिषेक कर खुशहाली व अच्छी बारिश की कामना

उदयपुर. हर-हर महादेव, बम-बम भोले और महादेव के जयकारों के साथ कंधे पर कावड़ लिये शिवभक्त जिस मार्ग से गुजरे, वहां का माहौल शिवमशी हो गया। गुरुवार को बड़ी संख्या में कावडिय़े अपनी कावड़ों में गंगू कुंड का जल लेकर महाकाल मंदिर Mahakal Temple पहुंचे एवं महादेव का जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर महादेव के जयकारों से गूंज उठा।

समिति के अध्यक्ष के.के.शर्मा, महासचिव लक्ष्मीकान्त जोशी, संयोजक मोहनलाल साहू, सह संयोजक यशवन्त पालीवाल, महिला संयोजक अर्चना शर्मा, कुसुम शर्मा, संगीता व्यास के संयुक्त नेतृत्व में पं. दिलीप शर्मा ने विधि विधान से पूजा-आरती की। कावड़ यात्रा के अवसर मुख्य अतिथि धर्मनारायण जोशी, विशिष्ट अतिथि तेजसिंह सरूपरिया, राधेश्याम सिखवाल, सुधीर पोद्दार, कैलाश जैन, विकास समिति आयड अध्यक्ष अम्बालाल टेलर, सत्यनारायण चौधरी थे।

कावड यात्रा kavad yatra में भजनों व जयकारों की धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते चल रहे थे। उनके पीछे कावड़ यात्रा की पताका, राष्ट्रीय ध्वज लिए युवा चल रहे थे। कावड़ यात्रा में भगवान महाकाल के विग्रह स्वरूप की पालकी रथ में कावडिय़ों के साथ चल रही थी, वहीं गणेशजी की नृत्य मुद्रा की झांकी भी शामिल थी। कावड़ यात्रा में ढोल की थाप के साथ महादेव के जयकारे व हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारे करते कावडिय़े चल रहे थे। इस दौरान पूरे मार्ग पर कावडिय़ों का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग