scriptकरमोही नदी के तेज उफान के बाद पुलिया क्षतिग्रस्त, आवागमन बाध‍ित | Karmohi On Full Flow, Culvert damaged, Dhariyawad, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

करमोही नदी के तेज उफान के बाद पुलिया क्षतिग्रस्त, आवागमन बाध‍ित

धरियावद प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग पर बनी करमोही नदी के तेज उफान के बाद नदी पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त

उदयपुरAug 24, 2020 / 06:51 pm

madhulika singh

karmohi_river.jpg
द‍िलीप कोठारी/धरियावद. कस्बे में एक दिन पूर्व हुई झमाझम बरसात के बीच धरियावद प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग पर बनी करमोही नदी के तेज उफान के बाद नदी पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसके चलते मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वहां चालकों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । क्षतिग्रस्त पुलिया से वाहनों को निकालते समय जरा सी चूक दुर्घटना का कारण बन सकती है । पुलिया के बीच बनी सड़क का एक हिस्सा उखड़ने से वहां खड्डा पड़ चुका है। ऐसे में वाहन धारकों को सावधानी पूर्वक जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं नदी की पुलिया के दोनों और बने पिलर भी नदी के तेज बहाव में बह गए और एक ओर का हिस्सा खुल चुका जबकि नदी पर इन पिलर्स का निर्माण महज कुछ माह पूर्व ही हुआ था। हैरानी की बात है कि क्षतिग्रस्त पुलिया पर दिन भर आवागमन बाधित होने के बावजूद ना तो प्रशासन और ना ही पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों व अधिकारियों ने पहुंचकर पुलिया की सुध ली।

Hindi News / Udaipur / करमोही नदी के तेज उफान के बाद पुलिया क्षतिग्रस्त, आवागमन बाध‍ित

ट्रेंडिंग वीडियो