15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकलिंगजी में आए दिन लगता जाम

क्षेत्रवासी बोले- पुलिस चौकी में 8-1 बजाय एक पुलिसकर्मी ही तैनात

less than 1 minute read
Google source verification
eklingj एकलिंगजी में आए दिन लगता जाम

eklingj एकलिंगजी में आए दिन लगता जाम

उदयपुर. शहर से 17 किलोमीटर दूर कैलाशपुरी में मेवाड़ के आराध्य देव प्रभु एकलिंगनाथ के दर्शन के लिए आने वालों श्रद्धालुओं को जाम में घंटों का समय बर्बाद करना पड़ रहा है। रविवार व सोमवार को यहां पल-पल में जाम लगता है और यह समस्या अमूमन बढ़ती ही जा रही है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि पुलिस का यहां जितना स्टाफ पहले हुआ करता था, उसकी बजाय मात्र एक पुलिसकर्मी तैनात कर रखा है, जिससे यातायाता व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। यहां बड़ी संख्या में स्थानीय व बाहरी पर्यटकों का आना-जाना रहता है।
रविवार को भी यहां दिन भर जाम सी स्थिति रही। यहां की भौगोलिक बसावट कुछ इस तरह बनी हुई है कि पहाड़ों के बीच में मंदिर है और वहीं गांव बसा है। यातायात व्यवस्था सुचारू नहीं होने से यहां जाम लगता रहता है, जिससे रोगियों के वाहन व एम्बुलेंस तक इस मार्ग में फंस जाते हैं। रविवार को लगे जाम के दौरान पुलिस की बजाय ग्रामीणों व रोडवेज के परिचालकों ने मिलकर जाम खुलवाए।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि कैलाशपुरी पुलिस चौकी पर वर्तमान में 8-1 का स्टाफ पुलिस रिकॉर्ड में है, जबकि मौके पर इन सारी व्यवस्थाओं को संभालने के लिए मात्र एक पुलिसकर्मी को लगा रखा है। वह भी वीआईपी ड्यूटी से लेकर पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले 4 ग्राम पंचायत कैलाशपुरी, रामा, चीरवा व सरे को संभालता है। ऐसे में एक पुलिसकर्मी यहां के यातायात व कानून व्यवस्था को कैसे संभाल सकता है। पूर्व उप सरपंच अशोक मोड ने बताया कि तत्कालीन एसपी एम.एम. अत्रे ने यहां एक ट्राफिक पॉइंट भी स्थापित किया, जिसे भी हटा दिया गया। उन्होंने एकलिंगजी में पुलिस स्टाफ बढ़ाने के साथ ही यातायात व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग