उदयपुर

उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, वाणिज्य कर विभाग का संयुक्त आयुक्त 8 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Udaipur News : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इंटेलिजेंस टीम ने मंगलवार को वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त रविन्द्र जैन को आठ लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

उदयपुरSep 10, 2024 / 08:35 pm

Kamlesh Sharma

उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इंटेलिजेंस टीम ने मंगलवार को वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त रविन्द्र जैन को आठ लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी आयुक्त ने यह राशि रिसोर्ट की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई नहीं करने के एवज में ली थी।
एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी इंटेलिजेंस इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके रिसोर्ट का जीएसटी टीम ने सर्वे किया था। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई नहीं करने और आईटीसी क्लेम का फायदा देने के एवज में वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त डूंगरपुर निवासी रविन्द्र जैन से मिला। उसने इस एवज में 8 लाख की मांग की। शिकायत पर एसीबी उपमहानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में सीआई डॉ. सोनू शेखावत मय टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। पुष्टि होने के बाद टीम ने उसे कार्यालय में रिश्वत लेते हुए दबोचा।
यह भी पढ़ें

दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हैडकांस्टेबल गिरफ्तार, राजीनामे की एवज में मांगी थी घूस

सात लाख की डमी करेंसी के साथ पकड़ा

आरोपी ज्योइंट कमीश्नर द्वारा रिश्वत के आठ लाख रुपए मांगने पर परिवादी ने इतनी बड़ी रकम नहीं होना बताया। इस पर एसीबी टीम ने सात लाख रुपए के डमी नोट तैयार किए। इन डमी नोट को एक लाख रुपए के असली नोट के साथ रखकर परिवादी ने आरोपी को दिए। परिवादी ने कार्यालय पहुंचकर आरोपी को जैसे ही यह नोट थमाए तभी आरोपी को पकड़ लिया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में एक टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है तो एक टीम उसके सेक्टर-4 स्थित आवास की तलाश कर रही है।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, वाणिज्य कर विभाग का संयुक्त आयुक्त 8 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.