उदयपुर

इनकों नहीं मिली मूलभूत समस्याएं, इस बैठक में ‘आग बबूला हुए ग्रामीण

jansunvai कोल्यारी में एसडीएम ने की जनसुनवाई

उदयपुरNov 06, 2019 / 11:18 pm

Sushil Kumar Singh

इनकों नहीं मिली मूलभूत समस्याएं, इस बैठक में ‘आग बबूला हुए ग्रामीण

उदयपुर/ फलासिया. jansunvai तहसील के कोल्यारी गांव में हुई जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने मूलभूत समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अमले के समक्ष नाराजगी जताई। उपखण्ड अधिकारी डॉ. टी शुभमंगला की उपस्थिति में हुई सुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने इलाके में बिजली व पानी जैसी समस्याओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। हालांकि, जनसुनवाई से कुछ समय पहले ही दी गई सूचना के चलते अपेक्षा के हिसाब से ग्रामीण कार्यक्रम में जुट नहीं सके। इसके चलते बहुत सी समस्याएं अब भी मुंह बाए खड़ी हुई है।
इससे पहले मंगलवार शाम को उपखण्ड अधिकारी की ओर से जारी एक निर्देश की पालना में आनन-फानन में कोल्यारी ग्राम पंचायत मुख्यालय के आइटी सेंटर पर जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ। सरपंच मोहनलाल ने बताया कि उन्हें भी कार्यक्रम की जानकारी शाम 4 बजे करीब मिली थी। इसके चलते ग्रामीणों को पर्याप्त जानकारी नहीं मिल पाई। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में खारे पानी की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि खारे पानी की समस्या से आमजन प्रभावित है। पूरा गांव एक ही हैंडपंप से पानी पीता है। किसी भी निजी स्तर पर बोरवेल नहीं कराई गई है। इसके चलते ग्रामीणों को अक्सर पानी की समस्या के लिए कतार में रहकर घंटों तक जूझना पड़ता है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए एसडीएम ने जलदाय विभाग के कार्मिकों को व्यवस्था के तहत पाइप लाइन से जलापूर्ति करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने भी गांव में पेयजल की समस्या को लेकर ‘समुद्री पानी मुरझा गई जिंदगी मिटती नहीं है मीठे पानी की तलाशÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर खामियों की ओर विभागीय जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित किया था।
इन मुद्दों पर भी बना माहौल
गांव में बच्चों के विकास को लेकर खेल मैदान की जरूरत का मुद्दा उठा। ग्रामीणों ने बताया कि मेघवाल बस्ती के पास करीब 15 बीघा जमीन चरनोट खाते में दर्ज है। इसे खेल मैदान बनाया जा सकता है। कोल्यारी सरपंच मोहन लाल ने तहसीलदार हुकुम कुवंर को लिखित में भी इसकी जानकारी दी है। एसडीएम ने तहसीलदार को पटवारी भेज मौका मुआयना कराने की बात कही। गांव में अघोषित बिजली कटौती का मुद्दा भी खूब गरमाया। लोगों की समस्या पर एसडीएम ने विद्युत निगम के स्थानीय जिम्मेदारों की घंटी भी बजाई, लेकिन दूरभाष पर संपर्क नहीं हो सका। पशुपालकों ने पशुओं की बढ़ती बीमारी के बीच क्षेत्र में पशु चिकित्सालय की कमी का मुद्दा उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि मामूली पशु बीमारी के लिए भी उन्हें झाड़ोल व फलासिया जाना पड़ता है। जनसुनवाई में एसडीएम के अलावा तहसीलदार हुकुम कुंवर, आरआई सुरेश मेघवाल, सचिव अशोक प्रजापत एवं अन्य मौजूद थे।
खानापूर्ति या समाधान
दोपहर बाद मिली सूचना के बाद एकदम से जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया। कम संख्या में पहुंचे ग्रामीण बहुत सी समस्याओं को नहीं बता पाए। हालांकि, मुख्य समस्या की ओर ग्रामीणों ने ध्यान आकर्षित किया है। देखना यह है कि एसडीएम का आश्वासन पूरा होता है या फिर जनसुनवाई खानापूर्ति तक सीमित रहती है।
मोहनलाल ननामा, सरपंच, कोल्यारी
हमने देर नहीं की
जनसुनवाई की सूचना देने में हमने देरी नहीं की। सूचना मिलते ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। जनसुनवाई का कार्यक्रम वैसे एक माह पहले ही बन जाता है।
हुकुम कुंवर, तहसीलदार, झाड़ोल

Hindi News / Udaipur / इनकों नहीं मिली मूलभूत समस्याएं, इस बैठक में ‘आग बबूला हुए ग्रामीण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.