उदयपुर

UDAIPUR PRIDE : इकबाल सक्का 52 विश्व रिकॉड्र्स बनाने वाले पहले भारतीय बने, टॉप-100 वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर लिस्ट में हुए शुमार

वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर इकबाल सक्का विश्व के टॉप-100 वल्र्ड रिकाड्र्स होल्डर लिस्ट में शामिल

उदयपुरOct 04, 2017 / 06:15 pm

madhulika singh

उदयपुर . शहर के सूक्ष्म तथा मूल्यवान कृतियों के वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर इकबाल सक्का को विश्व के टॉप-100 वल्र्ड रिकाड्र्स होल्डर लिस्ट में शामिल होने पर नई दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में अगले माह होने वाले अन्तरराष्ट्रीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इण्डिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स द्वारा 12 नम्बर को होने वाले अन्तरराष्ट्रीय सम्मान सम्मेलन के लिये विश्व के 6 देशों के सम्पादक सदस्यों की टीम ने भारत के 52 विश्व रिकॉड्र्स बनाने वाले पहले भारतीय बनने वाले सक्का ने चीन, अमेरिका, सूडान, इण्डोनेशिया, वियतनाम, जापान, कनाड़ा व दुबई जैसे राष्ट्रों के विश्व रिकार्ड को तोडकऱ अपने देश का नाम रोशन किया है।
 

READ MORE: शरद पूर्णिमा 2017: धवल चांदनी में भगवान को लगेगा खीर का भोग, आधी रात होगा प्रसाद वितरण

 

सक्का ने बनाई सबसे छोटी सोने की फीफा अंडर-17 ट्राफी
इकबाल सक्का ने हाल ही विश्व की सबसे छोटी सोने की फीफा अंडर-17विश्वकप ट्राफी बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा प्रस्तुत किया है। सक्का ने विश्व कप ट्रॉफी जैसी सूक्ष्मदर्शी लेन्स की मदद से देखी जाने वाली मात्र 25 मिलीग्राम सोने में एक-एक मिलीमीटर की दो फीफा अंडर 17 ट्राफीयां बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया है। सक्का ने फीफा अंडर-17 को सक्का ने सुई के छेद के अंदर प्रदर्शन किया व दूसरी ट्रॉफी को ऑलपीन के मात्थे पर जमा रखा है। ये दोनो ट्रॉफिया शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल फतहसागर, दुधतलाई, मोतीमगरी,सुखाडि़या सर्कल, सहेलियो की बाड़ी आदि स्थलों पर पर्यटकों एवं आमजनों के अवलोकनार्थ रखी गयी जिसकी सभी ने सराहना की। इसी तरह स्वतंत्रता दिवस की 71वीं वर्षगांठ के अवसर पर उदयपुर के सूक्ष्म कलाशिल्पी इकबाल सक्का ने सूक्ष्म भारतीय तिरंगे झण्डे का मॉडल बनाकर गिनीज बुक में दर्ज विश्व के सबसे छोटे राष्ट्रीय झण्डे का विश्व रिकॉर्ड का दावा पेश किया है। अभी यह रिकॉर्ड कनाडा के नाम है। सोने से निर्मित सूक्ष्मदर्शी लेन्स की मदद से देखा जाने वाला राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झण्डा मात्र 0.5 मिलीमीटर का है जो सबसे पतली 12 नंबर की सुई के छेद से आसानी से निकाला जा सकता है।

Hindi News / Udaipur / UDAIPUR PRIDE : इकबाल सक्का 52 विश्व रिकॉड्र्स बनाने वाले पहले भारतीय बने, टॉप-100 वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर लिस्ट में हुए शुमार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.