READ MORE: शरद पूर्णिमा 2017: धवल चांदनी में भगवान को लगेगा खीर का भोग, आधी रात होगा प्रसाद वितरण सक्का ने बनाई सबसे छोटी सोने की फीफा अंडर-17 ट्राफी
इकबाल सक्का ने हाल ही विश्व की सबसे छोटी सोने की फीफा अंडर-17विश्वकप ट्राफी बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा प्रस्तुत किया है। सक्का ने विश्व कप ट्रॉफी जैसी सूक्ष्मदर्शी लेन्स की मदद से देखी जाने वाली मात्र 25 मिलीग्राम सोने में एक-एक मिलीमीटर की दो फीफा अंडर 17 ट्राफीयां बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया है। सक्का ने फीफा अंडर-17 को सक्का ने सुई के छेद के अंदर प्रदर्शन किया व दूसरी ट्रॉफी को ऑलपीन के मात्थे पर जमा रखा है। ये दोनो ट्रॉफिया शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल फतहसागर, दुधतलाई, मोतीमगरी,सुखाडि़या सर्कल, सहेलियो की बाड़ी आदि स्थलों पर पर्यटकों एवं आमजनों के अवलोकनार्थ रखी गयी जिसकी सभी ने सराहना की। इसी तरह स्वतंत्रता दिवस की 71वीं वर्षगांठ के अवसर पर उदयपुर के सूक्ष्म कलाशिल्पी इकबाल सक्का ने सूक्ष्म भारतीय तिरंगे झण्डे का मॉडल बनाकर गिनीज बुक में दर्ज विश्व के सबसे छोटे राष्ट्रीय झण्डे का विश्व रिकॉर्ड का दावा पेश किया है। अभी यह रिकॉर्ड कनाडा के नाम है। सोने से निर्मित सूक्ष्मदर्शी लेन्स की मदद से देखा जाने वाला राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झण्डा मात्र 0.5 मिलीमीटर का है जो सबसे पतली 12 नंबर की सुई के छेद से आसानी से निकाला जा सकता है।