उदयपुर

बड़ा खुलासा: उदयपुर के इस व्यापारी की 75 करोड़ की अघोषित आय हुई उजागर, कारोबारी अस्पताल में भर्ती

छापामार कार्रवाई के बीच शुक्रवार को चौथे दिन आयकर विभाग ने चामुण्डा वाइन समूह प्रोपराइटर के पास 75 करोड़ की अघोषित आय होने का खुलासा किया है। विभाग की ओर से कार्रवाई में एक करोड़ रुपए की नकदी तथा दो करोड़ के स्वर्ण एवं चांदी के आभूषण बरामद होने की भी पुष्टि हुई।

उदयपुरMar 25, 2017 / 11:33 am

madhulika singh

छापामार कार्रवाई के बीच शुक्रवार को चौथे दिन आयकर विभाग ने चामुण्डा वाइन समूह प्रोपराइटर के पास 75 करोड़ की अघोषित आय होने का खुलासा किया है। विभाग की ओर से कार्रवाई में एक करोड़ रुपए की नकदी तथा दो करोड़ के स्वर्ण एवं चांदी के आभूषण बरामद होने की भी पुष्टि हुई। इधर, विभागीय कार्रवाई के बीच शराब कारोबारी के गुरुवार को चिकित्सालय में भर्ती होने की जानकारी मिली है। चिकित्सालय में उपचाररत होने के कारण विभाग ने पूछताछ से जुड़ी कार्रवाई फिलहाल रोक दी है।
 दूसरी ओर विभाग की ओर से बरामद दस्तावेजों को लेकर आवश्यक जांच-पड़ताल का सिलसिला जारी है। गौरतलब है कि आयकर विभाग के संयुक्त निदेशक एम. रघुराजन के नेतृत्व में 20 टीमों ने जयपुर, उदयपुर, राजसमंद एवं सिरोही जिलों में करीब 20 प्रतिष्ठानों पर मंगलवार को छापामार कार्रवाई शुरू की थी। चार दिन तक जारी रही कार्रवाई में विभाग ने उदयपुर में अश्विनी बाजार स्थित सीए के कार्यालय में भी सर्वे कर करीब एक हजार दस्तावेज बरामद किए थे।
READ MORE: INCOME TAX RAID@UDAIPUR: शराब कारोबार व रियल स्टेट के कारोबारी के यहां आयकार छापा, उदयपुर में इन जगहों पर चल रही कार्यवाही, देखें वीडियो

इसके विरोध में स्थानीय सीए संगठनों की ओर से आयकर विभाग कार्यालय में विरोध भी दर्ज कराया गया था। विरोध स्वरूप सभी सीए की ओर से 31 मार्च तक विभागीय कामकाज का बहिष्कार तय किया गया। गौरतलब है कि शराब कारोबारी पर नोटबंदी के दौरान बड़ी तादाद में नकद राशि को बैंक खातों में जमाकर एक नंबर में बदलने का भी आरोप है। इसे लेकर विभागीय टीमें गहनता से पड़ताल कर रही हैं। जमीन के मालिकाना हक सहित अन्य बड़ी खरीदी वाले दस्तावेजों पर भी विभागीय अधिकारियों की नजरें बनी हुई है। 

Hindi News / Udaipur / बड़ा खुलासा: उदयपुर के इस व्यापारी की 75 करोड़ की अघोषित आय हुई उजागर, कारोबारी अस्पताल में भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.